ऑनर 100 और ऑनर 100 प्रो 23 नवंबर को चीन में लॉन्च होने वाले दो नए स्मार्टफोन हैं. इन दोनों फोन के बारे में कई जानकारी पहले ही लीक हो चुकी है. यहां हम ऑनर 100 और ऑनर 100 प्रो के बारे में ज्ञात सभी बातों पर एक नजर डालते हैं.
Honor 100 Expected Specs
लीक्स के मुताबिक, ऑनर 100 और ऑनर 100 प्रो दोनों में शानदार डिस्प्ले होंगे. दोनों फोन में 6.78 इंच का क्वाड-कर्व्ड OLED पैनल होगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. यह पैनल शानदार देखने का अनुभव प्रदान करेगा, खासकर गेमिंग और वीडियो देखने के लिए.
Honor 100 Expected Camera
ऑनर 100 के फ्रंट कैमरा में 50MP का सेंसर होगा, जो हाई क्वालिटी वाले सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए आदर्श है. प्रो वैरिएंट में 50MP का प्राइमरी सेल्फी कैमरा और 32MP का अल्ट्रा-वाइड सेल्फी कैमरा होगा, जो आपको अलग-अलग दृष्टिकोणों से अपने इमेज को कैप्चर करने की अनुमति देता है.
Honor 100 Expected Battery
ऑनर 100 और ऑनर 100 प्रो दोनों में एंड्रॉइड 14 पर आधारित मैजिक ओएस यूआई होगा. दोनों फोन में 5,450mAh की बैटरी होगी जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इसके अलावा, दोनों फोन में अन्य सामान्य विशेषताएं होंगी, जैसे प्लास्टिक फ्रेम, डुअल स्पीकर, एनएफसी, एक आईआर ब्लास्टर और एक एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर.
Honor 100 Expected Price
लीक हुई जानकारी में फोन की कीमत का भी खुलासा किया है.
लीक्स की मानें तो Honor 100 की कीमत
12GB+256GB: 2,799 युआन (32,497 रुपये) 16GB+256GB: 3,099 युआन (35,996 रुपये) 16GB+512GB: 3,399 युआन (39,412 रुपये)
लीक्स की मानें तो Honor 100 Pro की कीमत
12GB+256GB: 3,699 युआन (42,911 रुपये) 16GB+256GB: 3,999 युआन (46,411 रुपये) 16GB+512GB: 4,299 युआन (49,911 रुपये)
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.