बड़े-बड़े बाल, मुंह में सिगरेट दबाए रणबीर का धांसू है Animal लुक, ये है नई रिलीज डेट

Animal New Release Date: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मचअवेटेड फिल्म 'एनिमल' (Animal Film) का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. इस पोस्टर में रणबीर कपूर बड़े-बड़े बाल चेहरे पर गॉगल्स और सिगरेट दबाए नजर आ रहे हैं. रणबीर कपूर का ये धांसू लुक देखकर फैंस क

4 1 36
Read Time5 Minute, 17 Second

Animal New Release Date: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मचअवेटेड फिल्म 'एनिमल' (Animal Film) का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. इस पोस्टर में रणबीर कपूर बड़े-बड़े बाल चेहरे पर गॉगल्स और सिगरेट दबाए नजर आ रहे हैं. रणबीर कपूर का ये धांसू लुक देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. वहीं फिल्म के टीजर और रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है.

एनिमल रिलीज डेट ऐलान

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' इस साल के आखिर में यानी 1 दिसंबर, 2023 को थियेटर में रिलीज होगी. वहीं 28 सितंबर को इस फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा. ये फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज होगी जिसमें हिंदी के अलावा तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और तमिल शामिल है.

नए लुक में रणबीर इस ऐलान के साथ ही रणबीर कपूर का नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां इस लुक में रणबीर बड़े-बड़े बाल में नजर आए तो इससे पहले रिलीज हुए पोस्टर में खूंखार लुक में दिखे थे. इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है. फिल्म में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं. रश्मिका और रणबीर पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे जिसे लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इन दोनों के अलावा इसमें अनिल कपूर, बॉबी देओल जैसे कई कलाकार हैं. कुछ दिन पहले इस फिल्म का प्री-टीजर रिलीज हुआ था जिसने फैंस के एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है.

कई बार बदल चुकी डेट रणबीर कपूर की एनिमल फिल्म पहले 'ओएमजी 2' और 'गदर 2' के साथ रिलीज होने वाली थी. लेकिन मेकर्स ने इसकी तारीख को आगे बढ़ा दिया था. उसके बाद ऐसी खबरें आने लगीं की मेकर्स डर गए है. लेकिन इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने कहा था- 'फिल्म को 11 अगस्त को इसकी क्वालिटी के कारण रिलीज नहीं कर पा रहे हैं. मैं आपको पोस्ट प्रोडक्शन के काम को नहीं समझाऊंगा. वो आपको बोर करेगा. मैं चाहता हूं कि जब ये फिल्म रिलीज हो तो आपको हिंदी का डब वर्जन ना लगे. मैं चाहता हूं कि भाषा बिल्कुल ठीक हो.'

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Narmada: गुजरात के नर्मदा जिले में बजरंग दल की यात्रा पर भारी पथराव, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मोर्चा संभाला

जागरण डेस्क, नर्मदा। गुजरात के नर्मदा जिले के सेलाम्बा गांव में बजरंग दल द्वारा निकाले गए शौर्य जागर

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now