बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) आज 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान ने पूरे चार साल बाद बड़े पर्दे पर दस्तक दी है। फिल्म देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं। सिनेमाघरों के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है। किंग खान के फैंस के बीच जश्न का माहौल है। फैंस सोशल मीडिया पर अपनी टिकटें, फिल्म से सींस की तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं।
शुरुआती आंकड़ों को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ेगी। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर कमाल आर. खान (Kamal R.Khan) ने फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर सवाल उठाए हैं। केआरके का कहना है कि फिल्म के प्रोड्यूसर ने खुद 15 करोड़ के टिकट खरीदें हैं।
केआरके ने किया ट्वीट
कमाल आर. खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बुक माय सो ग्रीन दिख रहा है, तो पठान को पहले दिन के लिए साढ़े पांच लाख एडवांस बुकिंग कैसे मिल गई? प्रोड्यूसर्स ने करीब 15 करोड़ के टिकट्स खरीदे हैं और सभी ब्रांड्स ने भी टिकट खरीदे हैं।’आपको जानकारी के लिए बता दें कि बुक माय शो हरा एप पर जब ग्रीन दिखने का मतलब होता है कि कि सीट्स बुक नहीं है। ऐप में जब सीट्स खाली होती हैं तो ग्रीन और जब भरी होती है तो रेड दिखती हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
केआरके के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूडर्स अपनी प्रतिक्रिआएं दे रहे हैं। एक ओर जहां सोशल मीडिया पर यूजर्स केआरके को सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग केआरके को ट्रोल कर रहे हैं। आदित्य नाम के यूजर ने सिनेमाहॉल बुकिंग के कुछ स्कीनशॉट के साथ लिखा कि ‘चंडीगढ, पंचकुला, मोहाली और जीरकपुर का हाल है। पीवीआर चंडीगढ को छोड़कर बाकि सिनेमा हॉल 95-100% तक green हैं। ये एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड कहां बना समझ नहीं आता।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘लगता है बॉलीवुड को अब से आधा बजट अपनी बनाई फिल्म के टिकट खरीदने के लिए रखना होगा।’
पठान की एडवांस बुकिंग
फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए लगभग 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि पठान ने पहले दिन 5.21 लाख एडवांस टिकट बुक किए हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म पहले ही दिन करीब 40-50 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अलावा जॉन अब्राहिम भी अहम भूमिका में हैं।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.