ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पहले दो मैच के लिए केएल राहुल कप्तान, किसकी हुई सरप्राइज एंट्री

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप से पहले अब भारतीय टीम के पास सिर्फ तीन वनडे मुकाबले ही बचे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 सितंबर से शुरू होने वाली इसी घरेलू सीरीज के लिए आज भारतीय दल की घोषणा कर दी गई। कप्तान रोहित शर्मा के साथ सिलेक्शन कमेटी के हेड अजीत अगरकर ने

4 1 26
Read Time5 Minute, 17 Second

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप से पहले अब भारतीय टीम के पास सिर्फ तीन वनडे मुकाबले ही बचे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 सितंबर से शुरू होने वाली इसी घरेलू सीरीज के लिए आज भारतीय दल की घोषणा कर दी गई। कप्तान रोहित शर्मा के साथ सिलेक्शन कमेटी के हेड अजीत अगरकर ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भारतीय टीम का ऐलान किया। शुरुआती दो वनडे के लिए अलग टीम चुनी गई है, जिसमें कई सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है और कप्तानी केएल राहुल करेंगे जबकि आखिरी वनडे में सीनियर प्लेयर्स की वापसी हुई है।

Powered By
Video Player is loading.
Current Time0:00
Duration53:51
Loaded: 0.00%
Stream TypeLIVE
Remaining Time53:51
1x
    • Chapters
    • descriptions off, selected
    • subtitles off, selected
    • default, selected
    Advertisement


    शुरुआती दो वनडे के लिए भारत का स्क्वॉड: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा



    आखिरी वनडे के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज


    ऐसा है वनडे सीरीज का कार्यक्रम (सारे मैच दोपहर डेढ़ बजे से (IST)


    पहला वनडे22 सितंबरमोहाली
    दूसरा वनडे24 सितंबरइंदौर
    तीसरा वनडे27 सितंबरराजकोट
    ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड भी देख लीजिए
    इस बीच, ऑस्ट्रेलिया ने इस वनडे सीरीज के लिए पहले ही अपनी टीम की घोषणा कर दी है। पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क जैसे प्रमुख खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम कुछ ऐसी है: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मैट शॉर्ट, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, तनवीर सांघा, मिशेल स्टार्क और एडम जम्पा


    विश्व कप से पहले बड़ी सीरीज
    एशिया कप के बाद टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह वनडे सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। सीरीज का आखिरी मैच 27 सितंबर को खेला जाएगा। इसके बाद एक हफ्ते बाद ही वर्ल्ड कप का बिगुल बज जाएगा, उसके पहले वार्मअप मैच खेले जाएंगे। ऐसे में इस सीरीज को विश्व कप की फुल ड्रेस रिहर्सल के तौर पर देखा जा रहा है।

    वर्ल्ड कप के बाद टी-20 सीरीज
    ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन महीने से भी ज्यादा वक्त के लिए भारत में रहने वाली है। 22 सितंबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज के बाद 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप की शुरुआत होनी है। वर्ल्ड कप के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टी-20 सीरीज होगी, जो 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक चलेगी।


    IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से कट जाएगा 2 प्लेयर्स का पत्ता? सिलेक्शन से पहले राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान IND vs AUS: स्टार को भूल जाइए, यहां होगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, फ्री में देख पाएंगे मैच

    \\\"स्वर्णिम
    +91 120 4319808|9470846577

    स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

    मनोज शर्मा

    मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Laptops | Up to 40% off

    अगली खबर

    Narmada: गुजरात के नर्मदा जिले में बजरंग दल की यात्रा पर भारी पथराव, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मोर्चा संभाला

    जागरण डेस्क, नर्मदा। गुजरात के नर्मदा जिले के सेलाम्बा गांव में बजरंग दल द्वारा निकाले गए शौर्य जागर

    आपके पसंद का न्यूज

    Subscribe US Now