गुजरात में भारी वर्षा से हालात बेकाबू, नर्मदा बांध के खोले 23 गेट; सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए हजारों लोग

राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। गुजरात में बीते 48 घंटे से लगातार हो रही वर्षा के चलते कई जिलों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। आपदा प्रबंधन के लिए 20 टीमें तैनात की गई हैं। अब तक लगभग 13 हजार लोगों को सुरक्षित स्थलों पर पहुंचाया गया है। सरदार सरोवर नर्मद

4 1 16
Read Time5 Minute, 17 Second

राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। गुजरात में बीते 48 घंटे से लगातार हो रही वर्षा के चलते कई जिलों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। आपदा प्रबंधन के लिए 20 टीमें तैनात की गई हैं। अब तक लगभग 13 हजार लोगों को सुरक्षित स्थलों पर पहुंचाया गया है। सरदार सरोवर नर्मदा बांध से पांच लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा जा रहा है।

राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा को लेकर हुई उच्च स्तरीय बैठक

नर्मदा नदी का जलस्तर घटने के बाद मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर ट्रेन यातायात लगभग 12 घंटे बाद सोमवार दोपहर के आसपास फिर से शुरू हो गया। राज्य में भारी वर्षा के बाद राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा के लिए सोमवार को गांधीनगर में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई। मध्य व दक्षिण गुजरात में बीते दो दिनों से लगातार वर्षा हो रही है।

प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात

अहमदाबाद, वडोदरा, भरूच, नर्मदा, अंकलेश्वर आदि जिलों में भारी वर्षा से जनजीवन प्रभावित है। प्रभावित जिलों में 10 एनडीआरएफ एवं 10 एसडीआरएफ की टीमें तैनात हैं। मध्य प्रदेश में भारी वर्षा तथा इंदिरा सागर से 9,45 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। सरदार सरोवर नर्मदा बांध का जलस्तर भराव की क्षमता 138 मीटर के स्तर पर पहुंच गया है। बांध के 30 में से 23 दरवाजे खोलकर रविवार को 5.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इससे नर्मदा जिले के आसपास के गांवों में जलभराव हो गया।

यह भी पढ़ें-गुजरात में भारी बारिश के कारण उफनाई नर्मदा, 12000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर किया गया स्थानांतरित

12,644 लोगों को सुरक्षित स्थलों पर पहुंचाया गया

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल लगातार निगरानी कर रहे हैं। कुल आठ जिलों से 12,644 लोगों को सुरक्षित स्थलों पर पहुंचाया गया। 18 नवजात, 15 बच्चों, 61 महिलाओं व 112 लोगों को राहत एवं बचाव टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला है।

12 घंटे बाद शुरू हुई ट्रेन सेवा

पीटीआई के अनुसार, भरूच और अंकलेश्वर स्टेशनों के बीच खतरे के निशान से ऊपर बह रही नर्मदा नदी का जलस्तर घटने के बाद मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर ट्रेन यातायात लगभग 12 घंटे बाद सोमवार दोपहर के आसपास फिर से शुरू हो गया। रविवार रात लगभग 11 बजकर 50 मिनट पर पुल संख्या 502 पर नर्मदा नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर बहने के बाद मुंबई-अहमदाबाद मार्ग के वडोदरा खंड में भरूच और अंकलेश्वर स्टेशन के बीच ट्रेन यातायात रोक दिया गया था।

यह भी पढ़ें-Gujarat: भारी वर्षा से आई बाढ़, कई नदियां उफान पर; 9600 लोगों को किया रेस्क्यू

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Quiz: बताएं आखिर वो कौन सी जीव है, जो जन्म से लेकर मृत्यु तक सोता ही नहीं है?

General Knowledge Quiz: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेट

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now