एकमात्र एक्‍टर जिसने सरकार के खिलाफ ठोका केस और जीता भी...मंत्रालय के छूटे थे पसीने

Manoj Kumar interesting facts: बॉलीवुड फ‍िल्‍म अभिनेता मनोज कुमार का आज निधन हो गया है, वो 87 वर्ष के थे. एक ओर तो मनोज कुमार को बॉलीवुड फ‍िल्‍मों में देशभक्ति की अलख जगाने के लिए जाना जाता है. आलम यह रहा कि इन फिल्‍मों के चलते वे 'भारत कुमार' के

4 1 10
Read Time5 Minute, 17 Second

Manoj Kumar interesting facts: बॉलीवुड फ‍िल्‍म अभिनेता मनोज कुमार का आज निधन हो गया है, वो 87 वर्ष के थे. एक ओर तो मनोज कुमार को बॉलीवुड फ‍िल्‍मों में देशभक्ति की अलख जगाने के लिए जाना जाता है. आलम यह रहा कि इन फिल्‍मों के चलते वे 'भारत कुमार' के नाम से मशहूर हुए. तो दूसरी ओर वे सीधे भारत सरकार से भिड़ने में भी पीछे नहीं हटे थे. उनके जीवन से जुड़ा ये किस्‍सा कमाल का है, जो बताता है कि वो एक शानदार एक्‍टर होने के साथ-साथ बहादुर और दिलेर इंसान भी थे.

सरकार के खिलाफ ठोका केस

मनोज कुमार के बारे में कहा जाता है कि वह एकलौते ऐसे एक्‍टर हैं, जिन्‍होंने सरकार के खिलाफ केस किया और जीता भी. मामला है आपातकाल के समय का. जब 1975 में इंदिरा गांधी की सरकार ने देश में आपातकाल लगाया तो मनोज कुमार ने इसका विरोध किया था. इससे सरकार नाराज हो गई थी. आलम यह था कि उस समय सरकार उन एक्‍टर्स की फिल्‍मों को रिलीज होते ही बैन कर रही थी, जो आपातकाल का विरोध कर रहे थे.

मनोज कुमार की फिल्‍म पर लगाया बैन

इसी कड़ी में सरकार ने मनोज कुमार की फिल्म 'दस नंबरी' को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बैन कर दिया. फिर उनकी दूसरी फिल्‍म 'शोर' के साथ भी ऐसा किया. इतना ही नहीं 'शोर' को तो रिलीज होने से पहले ही दूरदर्शन पर दिखा दिया गया, जिससे यह तो सिनेमाघरों तक पहुंची ही नहीं और इससे दिलीप कुमार को भारी नुकसान हुआ.

नाराज अभिनेता ने इंदिरा सरकार के खिलाफ केस कर दिया और कमाल की बात यह है कि वे केस जीत भी गए. इससे सरकार को बड़ा संदेश गया.

नहीं माने मनोज कुमार

केस हारने के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने उन्हें 'आपातकाल' पर फिल्म बनाने का ऑफर दिया. मंत्रालय ने मनोज कुमार को मनाने की खूब कोशिश की लेकिन मनोज कुमार नहीं माने और ऑफर ठुकरा दिया. इतना ही नहीं इस फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट लिखने के लिए मशहूर लेखिका अमृता प्रीतम को फटकार भी लगाई.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

पहलगाम हमले के बाद पाक कलाकारों पर फिर लगेगा बैन? 9 साल पहले भी लगी थी रोक

Pakistani Artists Ban in India Demand: 2016 में उरी हमला, 2019 में पुलवामा हमला और अब 2025 में पहलगाम हमला... ये वो हमले हैं, जिन्होंने देश को बड़े घात दिए हैं. देश के सीने पर ऐसे घाव दिए हैं, जो कभी भर नहीं पाएं और ना ही आगे कभी भर पाएंगे. क्योंक

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now