धारदार हथियार से महिला की हत्या, घर में मिली निर्वस्त्र लाश, पति हुआ फरार

4 1 14
Read Time5 Minute, 17 Second

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक महिला की बेरहमी से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. आरोप है कि महिला के पति ने धारदार हथियार से उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया है. इसके बाद से वो फरार बताया जा रहा है. महिला की लाश उसके घर में निर्वस्त्र मिली है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, ये घटना शुक्रवार रात मानेसर के खोह गांव में हुई है. रात के समय आरोपी पति नशे की हालत में घर लौटा था. इसके बाद उसके और उसकी पत्नी के बीच बहस शुरू हो गई. दंपति के दो बच्चे हैं. वो दोनों घटना के समय घर पर नहीं थे. बहस के दौरान पति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी पर किसी नुकीली धारदार चीज से हमला कर दिया. इसके बाद उसकी मौत हो गई.

पीड़िता के चचेरे भाई जो बगल के घर में किरायेदार के रूप में रहते थे, उन्होंने आईएमटी मानेसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. चचेरे भाई ने पुलिस को बताया कि प्रयागराज का रहने वाला आरोपी अक्सर पीड़िता के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट करता था. वो अक्सर शराब पीकर घर आता था. इसकी वजह से उसकी बहन और आरोपी में बहस हुआ करती थी. इस वारदात का खुलासा शनिवार की सुबह हुआ.

Advertisement

पीड़िता के चचेरे भाई ने अपनी शिकायत में कहा है. ''शनिवार की सुबह मैंने अपनी बहन का कमरा बाहर से बंद पाया. हमने उसके मोबाइल पर संपर्क किया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. इसके बाद जब मैंने कमरे की खिड़की से देखा, तो कलेजा कांप उठा. मेरी बहन खून से लथपथ थी. गद्दे पर निर्वस्त्र अवस्था में पड़ी हुई थी. हमने पुलिस को कॉल करके तुरंत इसके बारे में सूचित किया.''

थाना प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी एक निजी कंपनी में काम करता था. वारदात के बाद से ही वो फरार है. महिला दो बच्चों की मां थी, जो इस वक्त उनके गांव में हैं. महिला के चचेरे भाई की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत केस दर्ज किया गया है.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

झारखंड के साथ याद आते हैं नोटों के पहाड़, जमशेदपुर में बोले पीएम मोदी

News Flash 19 मई 2024

झारखंड के साथ याद आते हैं नोटों के पहाड़, जमशेदपुर में बोले पीएम मोदी

Subscribe US Now