दो दशक बाद मई-जून में नहीं बजेगी शादी की शहनाई, नहीं है एक भी शादी का मुहूर्त; ये है बड़ी वजह

संसू, इटखोरी (चतरा)। वैसे तो गर्मियों के मौसम में तीन महीने तक खूब शादियां होती हैं। लेकिन इस बार 23 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है कि मई और जून में एक भी शादी का मुहूर्त नहीं है। अप्रैल में भी सिर्फ कुछ ही दिन शादियां हैं। उसके बाद फिर जुलाई माह मे

4 1 16
Read Time5 Minute, 17 Second

संसू, इटखोरी (चतरा)। वैसे तो गर्मियों के मौसम में तीन महीने तक खूब शादियां होती हैं। लेकिन इस बार 23 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है कि मई और जून में एक भी शादी का मुहूर्त नहीं है। अप्रैल में भी सिर्फ कुछ ही दिन शादियां हैं। उसके बाद फिर जुलाई माह में हीं शादी की शहनाई बजेगी। क्योंकि दो महीने तक शादियों का कोई मुहूर्त ही नहीं हैं।

loksabha election banner

इससे पहले साल 2000 में बनी थी ऐसी स्थिति

मां भद्रकाली मंदिर के पुजारी नागेश्वर तिवारी ने बताया है कि ऋषिकेश पंचांग के अनुसार अप्रैल माह में 26 अप्रैल तक ही शादी का मुहूर्त हैं। इसके बाद गुरु प्रधान राशि मीन में प्रवेश कर जाएंगे और सूर्य मिलन हो जाएगा।

इस कारण मांगलिक कार्यों की स्थिति नहीं बन रही है। इसके चलते 26 अप्रैल से दो महीने तक शादियां नहीं हो पाएंगी। 23 साल के बाद यह पहला अवसर है कि मई और जून के महीने में एक भी शादी का मुहूर्त नहीं है। ऐसी स्थिति वर्ष 2000 में इससे पहले बनी थी।

यह है वजह

उन्होंने यह भी बताया है कि हालांकि 10 मई को अक्षय तृतीया होने के कारण इस दिन अबूझ मुहूर्त रहेगा। ऐसे में केवल 10 मई को शादी की जा सकती है। 26 अप्रैल के बाद जुलाई के महीने में शादी के सिर्फ चार मुहूर्त हैं।

9, 10, 15 तथा देवशयनी एकादशी के मौके पर 17 जुलाई को शादी का मुहूर्त है। इसके बाद चार महीने के लिए चातुर्मास शुरू हो जाएगा। हिन्दू धर्म में चातुर्मास में कोई भी मांगलिक कार्य नहीं होते हैं।

हालांकि बीच में सावन, गणेश उत्सव तथा शारदीय नवरात्र में सगाई का कार्यक्रम किया जा सकता हैं। लेकिन शादी के शुभ मुहूर्त देवउठनी के बाद ही शुरू होंगे।

ये भी पढ़ें:

जमशेदपुर में धराशायी होंगी कई इमारतें! अवैध निमार्ण पर हाई कोर्ट ने कहा- अब बिल्डिंग गिरेगी, फिर होगी बात

Lok Sabha Election 2024 : धनबाद में शराब के शौकीनों पर गिरी गाज, मई में चुनाव के कारण नौ दिन रहेगा ड्राई डे

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Alamgir Alam: आलमगीर आलम पर कसता जा रहा शिकंजा! अवैध खनन घोटाले में भी भूमिका तलाश रही ED

राज्य ब्यूरो, रांची। साहिबगंज में 1250 करोड़ के अवैध पत्थर खनन मामले में भी ईडी के अधिकारियों की टीम अब मंत्री आलमगीर आलम की भूमिका तलाश रही है।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now