IPL 2024 KKR Vs PBKS Playing 11- शिखर धवन ने बढ़ाई टेंशन, आज फिर नहीं खेलेंगे! ये हो सकती है पंजाब-कोलकाता की प्लेइंग-11

4 1 19
Read Time5 Minute, 17 Second

IPL 2024 KKR Vs PBKS Playing 11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में आज (26 अप्रैल) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा, जो शाम 7.30 बजे से शुरू खेला जाएगा.

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता टीम इस समय पॉइंटस टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है. उसने 7 में से 5 मैच जीते और 2 हारे हैं. दूसरी ओर पंजाब किंग्स के लिए एक बुरी खबर है. उनके रेग्युलर कप्तान शिखर धवन पूरी तरह फिट नहीं हैं औरइस मैच में भी नहीं खेलेंगे.

लगातार 4 मैच हारी पंजाब कर सकती है बदलाव

यह बात पंजाब टीम के स्पिन बॉलिंग कोच सुनील जोशी ने कही है. इसका मतलब है कि एक बार फिर गब्बर यानी धवन की गैरमौजूदगी में सैम करन ही कमान संभालते दिखेंगे. पंजाब ने अब तक 8 में से सिर्फ 2 मैच जीते और 6 हारे हैं. पंजाब किंग्स अभी पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर काबिज है.

इस सीजन में पंजाब टीम ने अपने पिछले 4 मैच लगातार हारे हैं. ऐसे में सैम करन अपनी प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव कर सकते हैं. ओपनिंग में रिली रोशौ या जॉनी बेयरस्टो में से किसी एक को मौका मिलेगा, जो प्रभसिमरन सिंह के साथ शुरुआत करेंगे. दूसरी ओर केकेआर ने पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं. ऐसे में श्रेयस प्लेइंग-11 में बदलाव के मूड में नहीं होंगे.

Advertisement

पंजाब के खिलाफ केकेआर का पलड़ा भारी

कोलकाता और पंजाब की टीमें जब भी आमने-सामने आई हैं, तब केकेआर का ही पलड़ा भारी नजर आया है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक 32 मैच खेले गए, इनमें से 21 में कोलकाता को जीत मिली है. जबकि पंजाब सिर्फ 11 मैच जीत सकी. पिछले 5 मैचों में भी केकेआर ने 3 जीत दर्ज की हैं.

कोलकाता Vs पंजाब हेड-टु-हेड

कुल मैच: 32
कोलकाता जीता: 21
पंजाब जीता: 11

ये हो सकती है पंजाब-कोलकाता की प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा.

पंजाब किंग्स: रिली रोशौ/जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

झारखंड के साथ याद आते हैं नोटों के पहाड़, जमशेदपुर में बोले पीएम मोदी

News Flash 19 मई 2024

झारखंड के साथ याद आते हैं नोटों के पहाड़, जमशेदपुर में बोले पीएम मोदी

Subscribe US Now