कोटा से भागा कोचिंग छात्र मथुरा में मिला, नीट की कर रहा था तैयारी, होगी काउंसिलिंग

4 1 22
Read Time5 Minute, 17 Second

कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र से तीन दिन से लापता कोचिंग छात्र को मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने सोमवार को मथुरा जीआरपी की मदद से दस्तयाब किया है. टीम ने छात्र को बुधवार को कोटा लाकर जवाहर नगर पुलिस के हवाले किया. कोटा सिटी एसपी डॉ.अमृता दूहन ने बताया कि 28 अप्रैल को डिकैन जिला नीमच एमपी निवासी फरियादी ने जवाहर नगर पुलिस थाने पर रिपोर्ट दी थी. इसमें बताया था कि उसका 17 वर्षीय पुत्र जो तलमंडी के हॉस्टल में रहकर निजी कोचिंग से नीट की तैयारी कर रहा था. 28 अप्रैल को रात्रि में वार्डन व हॉस्टल मालिक को बिना बताए रूम से निकल गया. उसका मोबाइल भी बंद है. रिपोर्ट पर जवाहर नगर पुलिस ने धारा 363 आईपीसी में प्रकरण दर्ज किया और तलाश प्रारंभ की.

सुबह 4:00 बजे दिल्ली की ट्रेन से जाने के मिले थे साक्ष्य

छात्र के संबंध में तकनीकी आसूचना संकलन की एवं उक्त छात्र के 29 अप्रैल को सुबह 4:00 बजे कोटा जंक्शन पर आकर कोटा से दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेन में बैठकर जाने के साक्ष्य प्राप्त किए. गुमशुदा छात्र ने मित्रों व परीचितों से कोई संपर्क नहीं किया और मोबाइल भी बंद कर लिया. बैंक खाता व सोशल मीडिया अकाउंट का भी उपयोग नहीं किया, कांस्टेबल दिनेश ने स्वयं के निजी संपर्कों से छात्र के मथुरा स्थित प्रेम मंदिर एवं वृंदावन होने की तस्दीक कर्रवाई एवं मुखबिरो एवं मथुरा पुलिस व जीआरपी से सहयोग प्राप्त किया. दिनेश ने छात्र की गतिविधियों पर निगरानी रखवाई एवं 30 अप्रैल को छात्र के रेलवे स्टेशन मथुरा के बाहर घूमते हुए के साक्ष्य मिलने पर जीआरपी मथुरा से संपर्क किया और छात्र को दस्तयाब करवाया छात्र को मंगलवार को मथुरा से दस्ताव किया और फिर रात को कोटा लाया गया.

Advertisement

छात्र के पिता ने कहा कि बेटा लापता होने के बाद नीमच से पूरा परिवार कोटा आ गया था. अब बेटे के दस्ताव होने के बाद सभी परिवारजन खुश है. थानाधिकारी गोपाल लाल ने बताया कि बालक से काउंसलिंग करने पर सामने आया कि पढ़ाई को लेकर काफी समय से मानसिक रूप से परेशान था इस वजह से कोटा छोड़ कर गया था. छात्र की बाल कल्याण समिति में भी उक्त छात्र की काउंसलिंग होगी.

TOPICS:

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Himachal News: आज शिमला दौर पर रहेंगे मुख्यमंत्री सुक्खू, इन इलाकों में करेंगे जनसभा

जेएनएन, शिमला। Himachal Pradesh News:हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज शिमला दौरे पर रहेंगे। जारी शेड्यूल के अनुसार वह साढ़े नौ बजे शिमला ओक ट्री से निकलेंगे। जिसके बाद वह नौ बजकर 50 मिनट पर शिमला हैलीपेड पहुंचेंगे।मुख्यमंत्री शिमला य

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now