RPSC ने जारी की 6 विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रस्तावित डेट्स, देखें- डिटेल

4 1 26
Read Time5 Minute, 17 Second

RPSC 6Competitive Exam Dates:राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आज 6 विभिन्न परीक्षाओं के आयोजन की प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. इन परीक्षाओं का आयोजन वर्ष 2025 में 19 जनवरी से 1 जून तक किया जाना प्रस्तावित किया गया है. आयोग सचिव ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सहायक अभियोजन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 का आयोजन 19 जनवरी 2025 तथा पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-द्वितीय परीक्षा-2024 का आयोजन 16 फरवरी 2025 को किया जाना प्रस्तावित है.

जनसंपर्क अधिकारी परीक्षा-2024 का आयोजन 23 मार्च 2025 एवं कृषि अधिकारी परीक्षा-2024 का आयोजन 20 अप्रेल 2025 को किया जाना प्रस्तावित किया गया है. वहीं संस्कृत शिक्षा (कॉलेज विभाग) के लिए शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक तथा पुस्तकालयाध्यक्ष के पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 4 से 6 मई 2025 एवं सहायक अभियोजन अधिकारी (मुख्य परीक्षा)-2024 का आयोजन 1 जून 2025 को किया जाना प्रस्तावित है.

पेपर लीक पर रहेगी सख्ती

आरपीएससी की विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने कई कदम उठाए हैं. पेपर लीक की घटनाओं पर भारतीय जनता पार्टी ने गहलोत सरकार को खूब घेरा था लेकिन अब बीजेपी पेपर लीक माफिया और नकलचियों को लगाम कसने के लिए कई कड़े इंतजाम किए हैं. उन्होंने पेपर लीक मामले में विशेष जांच समिति (एसआईटी) का गठन करने का फैसला लिया था, ताकि भविष्य में पेपर लीक की घटना नहीं हो.

Advertisement

बता दें कि राजस्थान में पेपर लीक को लेकर सियासत अक्सर गर्म रहती है. एक अनुमान के मुताबिक, राज्य में पिछले साढ़े करीब पांच साल में पेपर लीक के 10 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. मामला इतना गर्म हुआ था कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पेपर लीक के कारण कुछ परीक्षाओं को निरस्त करके दोबारा परीक्षाएं कराई थीं.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

झारखंड हाई कोर्ट ने राहुल गांधी पर लगाया एक हजार का हर्जाना, अमित शाह टिप्‍पणी मामले की टाल रहे सुनवाई

राज्‍य ब्‍यूरो, रांची। झारखंड हाई कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक हजार का हर्जाना लगाया है। उनकी ओर से अदालत से समय की मांग की गई थी, जिस पर अदालत में उन पर हर्जाना लगाया है। पिछले कई सुनवाई से उनकी ओर से समय की मांग की जा रही थी।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now