IPL 2024, RCB vs GT Highlights- चिन्नास्वामी में कोहली-डु प्लेसिस का तूफान... RCB ने गुजरात को रौंदा, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

4 1 21
Read Time5 Minute, 17 Second

IPL Live Score, RCB vs GT:इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-52 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)ने गुजरात टाइटन्स (GT)को चार विकेट से हरा दिया. शनिवार (4 मई) कोचिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात ने आरसीबी को जीत के लिए 148 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 13.4 ओवरों में हीहासिल कर लिया. आरसीबी की मौजूदा सीजन में यह11 मैचों में यह चौथी जीत रही. दूसरी ओर गुजरातटाइटन्स की इतने ही मैचों में यह सातवीं हार रही. आरसीबी की टीम इस जीत के चलते अंकतालिका में सातवें नंबर पर आ गई है. उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी कायम हैं.

आरसीबी की जीत के हीरो विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस रहे. दोनों ने 5.5 ओवरों में 92 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. कोहली ने 27 गेंदों पर 42 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल रहे. वहीं डु प्लेसिस ने सिर्फ 23 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली. डु प्लेसिस ने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए. हालांकि ओपनिंग साझेदारी टूटने के बाद विकेट्स की झड़ी लग गई और आरसीबी ने 25 रनों के अंदर 6 विकेट गंवाए. फिर दिनेश कार्तिक और स्वप्निल सिंह ने नाबाद 35 रन जोड़कर आरसीबी को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया. स्वप्निल 15 और कार्तिक 21 रन बनाकर नाबाद रहे. गुजरात की ओर से आयरिश तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने चार विकेट लिए.

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी का स्कोरकार्ड: (152/6, 13.4 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
फाफ डु प्लेसिस 64 जोशुआ लिटिल 2-92
विल जैक्स 1 नूर अहमद 2-99
रजत पाटीदार 2 जोशुआ लिटिल 3-103
ग्लेन मैक्सवेल 4 जोशुआ लिटिल 4-107
कैमरन ग्रीन 1 जोशुआ लिटिल 5-111
विराट कोहली 42 नूर अहमद 6-116

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटन्स की पूरी टीम 19.3 ओवरों में 147 रनों पर ढेर हो गई. गुजरात टाइटन्सके लिए शाहरुख खान ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए, जिसमें पांच चौके के अलावाएक सिक्स शामिल रहा. वहींराहुल तेवतिया ने 35 और डेविड मिलर ने 30 रन बनाए. आरसीबी की ओर से मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक और यश दयाल को दो-दो विकेट मिला.

गुजरात टाइटन्स की पारी का स्कोरकार्ड: (147/10, 19.3 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
ऋद्धिमान साहा 1 मोहम्मद सिराज 1-1
शुभमन गिल 2 मोहम्मद सिराज 2-10
साई सुदर्शन 6 कैमरन ग्रीन 3-19
डेविड मिलर 30 कर्ण शर्मा 4-80
शाहरुख खान 37 रनआउट 5-87
राशिद खान 18 यश दयाल 6-131
राहुल तेवतिया 35 यश दयाल 7-136
मानव सुथार 1 विजयकुमार वैशाक 8-147
मोहित शर्मा 0 रनआउट 9-147
विजय शंकर 10 विजयकुमार वैशाक 10-147

इस मुकाबले के लिए आरसीबी ने अपनीकॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं किया. दूसरी ओर गुजरात टाइटन्स में दो बड़े बदलाव हुए. मानव सुथार को डेब्यू करने का मौका मिला. सुथार को साई किशोरकी जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया गया, जिन्हें हल्की इंजरी हो गई थी. वहीं अजमतुल्लाह उमरजई की जगह आयरिश तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल इस मैच में खेलने उतरे.

इंडियन प्रीमियर लीगके इतिहास में गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 5मैच खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात टाइटन्सने दो और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3 मैचों में जीत हासिल की. दोनों टीमों मौजूदा सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हुई हैं. इससे पहले 28 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था, जिसमें आरसीबी को 9 विकेट से जीत मिली थी.

Advertisement

गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग-11: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान),साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मानव सुथार, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11:विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज,विजयकुमार वैशाक, यश दयाल.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Himachal Pradesh News: हिमाचल सरकार को वाटर सेस पर राहत, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक

राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल सरकार की ओर से बिजली कंपनियों पर लगाए वाटर सेस को लेकर हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। हाई कोर्ट ने आदेशों में कहा था कि जिन कंपनियों से सरकार ने वाटर सेस की वसूली की है, उनको छह सप्ताह में पैसा वाप

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now