IPL 2024, MI vs SRH Match analysis- 31 रन पर रन पर 3 विकेट, फिर भी मुंबई ने हैदराबाद को धूल चटाई... सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने रचा इत‍िहास, बनाया ये रिकॉर्ड

<

4 1 18
Read Time5 Minute, 17 Second

Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2024 55th Match Highlights: मुंबई इंड‍ियंस की टीम आईपीएल 2024 के मैच नंबर 55 में सनराइजर्स हैदराबाद के ख‍िलाफ रनचेज करते एक समय 31 रन 3 विकेट गिरवा चुकी थी, लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने ऐत‍िहास‍िक पार्टनरश‍िप की और अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई. मुंबई की इस जीत में कई ऐत‍िहास‍िक रिकॉर्ड भी बने.

हैदराबाद ने वानखेड़े स्टेडियम में पहले खेलते हुए 173-8 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में मुंबई की टीम के रनचेज करते हुए महज 31 रन पर 3 विकेट गिर गए थे. ईशान किशन 9, रोहित शर्मा 4 और नमन धीर 0 पर आउट हो गए. यहां से ऐसा लग रहा था कि मुंबई के हाथ से जीत फ‍िसल जाएगी. लेक‍िन इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ऐसा जम गए कि अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद ही थमे.

सूर्या ने 51 गेंदों पर 102 रनों की शानदार पारी खेली, इसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. वहीं त‍िलक वर्मा ने 32 गेंदों पर 37 रनों की सधी हुई पारी खेली. सूर्या और तिलक ने चौथे विकेट या उससे नीचे विकेट के लिए मुंबई इंड‍ियंस के लिए पार्टनरश‍िप का भी एक रिकॉर्ड बनाया. दोनों ने 143 रनों की पार्टनरश‍िप की, जो सर्वाध‍िक है.

Advertisement

वहीं सूर्या मुंबई इंड‍ियंस के ल‍िए 2 शतक जड़ने वाले ख‍िलाड़ी भी बन गए, उनका टी20 में यह छठा शतक रहा. वहीं नंबर 4 या उससे नीचे खेलते हुए भी सूर्या के कुल 4 टी20 शतक हो गए. हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार, पैट कमिंस और मार्को जानसेन ने 1-1 विकेट लिया.

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद टीम ने 8विकेट गंवाकर 173 रन बनाए. टीम के लिए ओपनर ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों पर सबसे ज्यादा 48 रनों की पारी खेली. जबकि नीतीश रेड्डी ने 20 रन बनाए. आखिर में कप्तान पैट कमिंस ने मोर्चा संभाला और 17 गेंदों पर नाबाद 35 रन जड़ दिए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका.

दूसरी ओर मुंबई के गेंदबाजों ने मुकाबले में दमदार जलवा बिखेरा. कप्तान और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और स्पिनर पीयूष चावला ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट झटके. जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अंशुल कम्बोज ने 1-1 विकेट हासिल किया.

एक आईपीएल सीज़न में सर्वाधिक व्यक्तिगत शतक
2024 में 12*
2023 में 12
2022 में 8
2016 में 7

आईपीएल रन-चेज़ में चौथे विकेट या उससे नीचे के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
144 - गुरकीरत सिंह और श‍िमरॉन हेटमायर (आरसीबी) बनाम एसआरएच, बेंगलुरु, 2019
143* - तिलक वर्मा और सूर्यकुमार (एमआई) बनाम एसआरएच, वानखेड़े, 2024*
131 - एबी डिविलियर्स और सी गेल (आरसीबी) बनाम पीबीकेएस, मोहाली, 2012
130* - डी मिलर और आर सतीश (पीबीकेएस) बनाम आरसीबी, मोहाली, 2013

नंबर 4 या उससे नीचे सबसे ज्यादा टी20 शतक
5 - ग्लेन मैक्सवेल
4 - डेविड मिलर
4 - सूर्यकुमार यादव*
3 - दासुन शनाका

एमआई के लिए चौथे या उससे कम विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
143* - तिलक वर्मा और सूर्यकुमार बनाम एसआरएच, वानखेड़े, 2024*
131* - कोरी एंडरसन और रोहित शर्मा बनाम केकेआर, कोलकाता, 2015
122* - किरोन पोलार्ड और अंबत‍ि रायडू बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2012
119 - ईशान किशन और क‍िरोन पोलार्ड बनाम आरसीबी, दुबई, 2020

Advertisement

टी20 में सर्वाधिक शतक (भारतीय)
9-विराट कोहली
8 - रोहित शर्मा
6- ऋतुराज गायकवाड़
6- केएल राहुल
6 - सूर्यकुमार यादव*

MI के लिए सर्वाधिक आईपीएल शतक
2 - रोहित शर्मा
2 - सूर्यकुमार यादव*
1 - सचिन तेंदुलकर
1 - सनथ जयसूर्या
1 - लेंडल सिमंस
1 - कैमरून ग्रीन

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की रैली में भगदड़, बैरीकेड टूटे, नहीं हुआ भाषण

प्रयागराज: इलाहाबाद लोकसभा सीट पर संयुक्‍त चुनाव प्रचार करने आए राहुल गांधी और अखिलेश यादव की सभा में रविवार को जमकर बवाल हुआ। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे सुरक्षा के लिए बने बैरिकेड को तोड़क

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now