IPL 2024 DC vs RR Match analysis- खराब लोअर ऑर्डर, फुस्स फ‍िन‍िशर... इन 3 ओवर्स में राजस्थान रॉयल्स की हुई दिल्ली कैप‍िटल्स के सामने दुर्गत‍ि, संजू सैमसन भी ना बचा सके

4 1 17
Read Time5 Minute, 17 Second

DC vs RR IPL 2024 Match analysis: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju samson) ने दिल्ली कैप‍िटल्स के 7 मई को हुए मैच में बतौर वो सब कुछ किया, जिसकी उनसे रनचेज के दौरान उम्मीद की गई थी.

लेकिन राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी के कुछ डिपार्टमेंट की दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कलई खुल गई. खराब लोअर ऑर्डर और फ‍िन‍िशर की कमी उनको मैच में खली और नतीजा सबके सामने है. इस मैच को दिल्ली ने 20 रनों से अपने नाम किया. अब द‍िल्ली12 में से 6 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर आ गई है.

राजस्थान की हार का असली कहानी3 ओवर में छिपी है, वो भी मैच के आख‍िरी 3 ओवर्स में. दरअसल, दिल्ली कैप‍िटल्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की. वहीं मैच के आखिरी 3 ओवर में 53 रन बनाए. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स ने अंत के 3 ओवर्स में महज 20 रन बनाए. वहीं राजस्थान का लोअर ऑर्डर भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाया.

IPL Points Table देखने के लिए यहां क्लिक करें

वहीं मैच में राजस्थान कोफ‍िन‍िशर की भी कमी खली. रोवमैन पॉवेल से राजस्थान रॉयल्स की टीम उम्मीद कर रही थी कि वह धूमधड़ाका करेंगे पर वह महज 10 गेंदों पर 13 रन ही बना सके. वहीं लोअर ऑर्डर भी बुरी तरह फुस्स साब‍ित हुआ. डोनोवन फेरार‍िया 1 तो रव‍िचंद्रन अश्व‍िन भी 2 रन बनाकर चलते बने, दोनों की ही 'प्लेयर ऑफ द मैच' कुलदीप यादव ने चलता किया. वहीं मुकेश ने रोवेमैन पॉवेल को आउट कर राजस्थान के ताबूत में हार की आख‍िरी कील ठोक दी.

वहीं इस मैच में संजू सैमसन के आउट होने के तरीके पर कई सवाल भी उठे. इस दौरान दिल्ली टीम के कोऑनर पार्थ जिंदल के बिहेव पर भी सवाल उठे. संजू ने 46 गेंदों पर 86 रनों की जबरदस्त पारी खेली. उनकी पारी में 8 चौके और 6 शामिल रहे, इस दौरान संजू का स्ट्राइक रेट 186.95 का रहा.

IPL Purple Cap की दौड़ में कौन आगे, यहां देखें

Advertisement

संजू सैमसन के आउट होने के तरीके पर भी सवाल उठे

संजू जब खेल रहे थे तो लग रहा था कि वो अपनी टीम को 222 का टारगेट चेज करवा देंगे, लेकिन वह 16वें ओवर में मुकेश कुमार की चौथी गेंद पर बाउंड्री लाइन पर शाई होप के हाथों कैच आउट हो गए. बस सैमसन के इसी आउट होने के तरीके पर सवाल उठे. दरसअल, संजू सैमसन का मानना था कि शाई होप ने कैच पकड़ने के दौरान बाउंड्री लाइन को टच कर लिया है.

पर थर्ड अंपायर ने सैमसन को आउट दे दिया, लेकिन वह आउट होने के बावजूद बीच रास्ते में वापस आए. इसके बाद उन्होंने फील्ड अंपायर से बात की, इस दौरान माहौल काफी तनातनी वाला हो गया. संजू जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 162/4 हुआ था. ऐसा लग भी रहा था कि अगर वह टिके रहते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और होता और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में आध‍िकार‍िक तौर पर पहुंचने वाली पहली आईपीएल की टीम बन जाती.

IPL Schedule 2024 देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

संजू सैमसन के आउट होने के बाद दिल्ली कैप‍िटल्स के सह-माल‍िक पार्थ जिंदल का रिएक्शन भी खूब चर्चा में रहा. दरअसल, जैसे ही सैमसन ने फैसले को लेकर मैदानी अंपायर के सामने आपत्ति जताई, जिंदल ने उन पर 'आउट है, आउट है'चिल्लाना शुरू कर दिया. जिंदल के इस रिएक्शन की सोशल मीडिया यूजर्स ने आलोचना की.

IPL Orange Cap की दौड़ में कौन आगे, यहां देखें

IPL
संजू सैमसन के आउट होने के बाद पार्थ ज‍िंंदल (दाएं इनसेट में) खूब च‍िल्लाए (Credit: IPL)

दिल्ली कैप‍िटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच की हाइलाइट्स

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली ने 8 विकेट पर 221 रन बनाए. सबसे पहले जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 19 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. वो 20 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुए. अभिषेक पोरेल ने 36 गेंदों पर 65 रनों की आतिशी पारी खेली.आखिर में ट्रिस्टन स्टब्स ने 20 गेंदों पर आतिशी अंदाज में 41 रनों की पारी खेली. दूसरी ओर राजस्थान टीम के लिए स्पिन स्टार रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा को 1-1 सफलता मिली.

IPL

वहीं संजू ने 46 गेंदों पर 86 रनों की दमदार पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके. उन्होंने अपनी पारी में 6 छक्के और 8 चौके जमाए. संजू की पारी पर दिल्ली के गेंदबाजों ने पानी फेर दिया. संजू के अलावा रियान पराग ने 27 और शुभम दुबे ने 25 रन बनाए.दूसरी दिल्ली कैप‍िटल्स के लिए तेज गेंदबाज खलील अहमद, मुकेश कुमार और स्पिनर कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके. जबकि अक्षर पटेल और रसिक सलाम को 1-1 सफलता मिली.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

बिना एक्सपर्ट के ही सुसाइड नोट से निकाल लिया निष्कर्ष! रोहित वेमुला की मौत के 8 साल बाद आखिर क्या मिला?

रोबिन डेविड
'उस बिंदु को फिर से देखो। वह यहां है। वह घर है। ये हम हैं। इस पर हर कोई जिसे आप प्यार करते हैं, हर कोई जिसे आप जानते हैं, जिस किसी के बारे में आपने कभी सुना है, हर इंसान जो कभी था, उसने अपना जीवन जीया। हमारे आनंद और पीड़ा का समूह, हजार

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now