Google Earth में दिखें ये चीजें तो नहीं है घबराने की जरूरत, आज ही जानें इनकी सच्चाई

Google Earth: गूगल अर्थ एप्लिकेशन का इस्तेमाल लोकेशंस को जानने और समझने के लिए किया जाता है, हालांकि कई बार लोगों को यहां पर कुछ ऐसे नजारे दिख जाते हैं जो काफी अजीब होते हैं. ऐसे ही कुछ लोकेशंस के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जो किसी भी यू

4 1 20
Read Time5 Minute, 17 Second

Google Earth: गूगल अर्थ एप्लिकेशन का इस्तेमाल लोकेशंस को जानने और समझने के लिए किया जाता है, हालांकि कई बार लोगों को यहां पर कुछ ऐसे नजारे दिख जाते हैं जो काफी अजीब होते हैं. ऐसे ही कुछ लोकेशंस के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जो किसी भी यूजर को हैरान कर सकते हैं.

Lago Vermelho, Baghdad, Iraq

इराक में सद्र शहर के बाहर, निर्देशांक 33.396157° N, 44.486926° E लोकेशन पर आपको एक लाल झील नजर आती है, इसे खूनी झील भी कहा जाता है क्योंकि इसका रंग रक्त की तरह ही लाल नजर आता है और इसे ज़ूम करने देखने पर आपको थोड़ा डर भी लग सकता है. अगर आप अब तक इस लोकेशन को नहीं देख पाए हैं तो आपको इसे जरूर देखना चाहिए. ये झील ईराक के बगदाद शहर में मौजूद है.

Alien bunker

ये असल में मेसा ह्यूरफानिटा, न्यू मैक्सिको के पास रेगिस्तान में उकेरे हुए पाए गए, दो बड़े हीरे जैसी संरचनाए हैं. एक बड़े लेखक का दावा है कि ये साइट चर्च ऑफ साइंटोलॉजी से संबंधित एक छिपे हुए बंकर को चिन्हित करती है. उनकी वेबसाइट के अनुसार, साइंटोलॉजी "एक ऐसा धर्म है जो एक सटीक मार्ग प्रदान करता है जो किसी की वास्तविक आध्यात्मिक प्रकृति की पूर्ण और निश्चित समझ और स्वयं, परिवार, समूहों, मानव जाति, सभी जीवन रूपों, भौतिक ब्रह्मांड, आध्यात्मिक ब्रह्मांड के संबंध में है. हालांकि ये असल में क्या है इस बारे में लोगों के मन में कई तरह की बातें हैं लेकिन सच क्या है ये बात कोई नहीं जानता है.

72°32'27"S 31°19'23"E

आपको बता दें कि ये लोकेशन उस इलाके में है जहां हर वक्त बर्फ जमी रहती है. ये लोकेशन इसलिए भी ज्यादा अजीब है क्योंकि यहां पर अभी तक कोई गया नहीं है और जो भी जानकारी सामने आई है वो गूगल अर्थ से ही सामने आई है. आपको बता दें कि ये लोकेशन इसलिए डरावनी है क्योंकि यहां बर्फ के नीचे एक बॉडी दबी हुई है जो किसी इंसान की है लेकिन किसी को भी नहीं पता यह बॉडी किसकी है और यहां पर कैसे आई. बस हम इतना जानते हैं कि अगर आप गलती से इस लोकेशन पर पहुंच जाते हैं तो आपको डर जरूर लग जाएगा. इस लोकेशन के बारे में शायद ही किसी को जानकारी होगी लेकिन जब हमने मैप में इसे सर्च किया तब जो नजारा हमें दिखाई दिया वह बेहद ही डरावना था.

Le Serpent d'Ocean

आपको बता दें कि ये एक बेहद ही हैरान करने वाली लोकेशन है और इसे एस्टुएर कला प्रदर्शनी के हिस्से के रूप में 2012 में शुरू किया गया था जिसका नाम Le Serpent d'Ocean है, अगर आप गूगल अर्थ पर इस लोकेशन को सर्च करते हैं तो आपको एक विशालकाय सांप का कंकाल नजर आता है जो असलियत में है लेकिन ये कंकाल मेटल का बना हुआ है और एक आर्ट स्कल्प्चर है जो आपको डरा भी सकता है लेकिन जब आप इसकी असलियत जान लेंगे तब आपको इससे डर नहीं लगेगा. इसे चीनी-फ्रांसीसी कलाकार हुआंग योंग पिंग द्वारा बनाया गया था. इसका आकार 130 मीटर लंबा है. जब ज्वार आया होता है उस समय इसे सैटेलाइट से देखा जा सकता है. इस ढांचे को मेटल से तैयार किया गया है और उसे फ्रांस के तटीय इलाके में रखा गया है.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

UP Lok Sabha Election 2024: पांचवें चरण में बड़े चेहरों की परीक्षा, पांच केंद्रीय मंत्री मैदान में, इस सीट पर टिकी सबकी निगाहें

जेएनएन, लखनऊ। सत्ता संग्राम के पांचवें चरण में बड़े चेहरों की परीक्षा होनी है। उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर नजर डालें तो इसमें केंद्र सरकार के पांच मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हैं। उनके अलावा स्मृति इरानी, कौ

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now