लंदन में आज भारत-पाकिस्तान मुकाबला, मेयर चुनाव में पाकिस्तानी सादिक खान को टक्कर दे रहे दिल्ली में जन्मे तरुण गुलाटी

4 1 10
Read Time5 Minute, 17 Second

लंदन में दो मई को मेयर चुनाव (Mayor Election) होने जा रहे हैं. इस बार चुनावी मैदान में कुल 13 उम्मीदवार हैं. लेकिन भारत और पाकिस्तान दोनों मुल्कों के लिए ये चुनाव काफी अहम होने वाला है. क्योंकि इस बार भारतीय मूल के तरुण गुलाटी (Tarun Ghulati) पाकिस्तानीमूल के लंदन के मौजूदा मेयर सादिक खान (Sadiq Khan) को टक्कर देरहे हैं.

दिल्ली में जन्मे तरुण गुलाटी एक इन्वेस्टमेंट बैंकर और रणनीतिक सलाहकार हैं. वह निर्दलीय ही इस चुनाव में उतरे हैं.वहीं, पाकिस्तान मूल के सादिक खान 2016 से लंदन के मेयर हैं. वह तीसरी बार लेबर पार्टी की ओर से मैदान में उतरे हैं. वहीं, कंजरवेटिव पार्टी ने सुजन हॉल पर दांव लगाया है.

तरुण के निशाने पर हैं सादिक खान

लंदन मेयर चुनाव के दौरान तरुण ने कई मौकों पर सादिक खान पर निशाना साधा है. तरुण गुलाटी का कहना है कि अब लोग तेजी से ये मानने लगे हैं कि मौजूदा मेयर सादिक खान ने अपना जनाधार खो दिया है. वहीं, एक अन्य उम्मीदवार सुजन हॉल भी वोटर्स को कुछ खास रास नहीं आ रही. हॉल उस समिति का हिस्सा थी, जिसने असल में हमारे लिए समस्याएं खड़ी कर दी और लंदन को कई साल पीछे धकेल दिया.

तरुण को भारतीय मूल के लंदन के लोगों का वोट मिलने की उम्मीद है. उनका कहना है कि मेरे पास भारतीय मूल के लोगों की दुआएं हैं.बता दें कि लंदन में करीब 60 लाख वोटर्स हैं.

Advertisement

उन्होंने सादिक के बारे में कहा कि आपका IQ स्तर बहुत कम है. आप सिर्फ वादे करते हैं और उन्हें कभी पूरा नहीं करते. आप अपनी गलतियों को सुधारने के लिए तीसरे कार्यकाल का इंतजार क्यों कर रहे हैं. इस झूठ से लंदन के लोगों को मुक्ति मिलनी चाहिए.

'मैं प्राउड हिंदू हूं'

तरुण गुलाटी ने खुद को प्राउड हिंदू बताया है. उन्होंने कहा कि भारतीय मूल का होना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं एक प्राउड हिंदू हूं. लेकिन मैं वसुधैव कुटुम्बकम में विश्वास रखता हूं. भारत में मेरी परवरिश, परंपराओं ने मुझे बेहतर शख्स बनाया है. मैं लंदन को एक ग्लोबल बैंक की तरह देखता हूं, जहां दुनियाभर के लोग अवसरों के लिए आते हैं. मैं लंदन के लिए एक बैलेंस शीट तैयार करूंगा.

मेयर चुनाव में कौन-कौन हैं उम्मीदवार?

लंदन के मेयर चुनाव में इस बार कुल 14 उम्मीदवार हैं. इनमें लेबर पार्टी की ओर से सादिक खान, कंजरवेटिव पार्टी की ओर से सुजन हॉल, ग्रीन पार्टी की ओर से जो गार्बेट, लिबरल डेमोक्रेट्स से रॉ ब्लैकी, रिफॉर्म यूके से हॉवर्ड कॉक्स अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. निर्दलीय के तौर पर भी कई लोग चुनावी मैदान में हैं. इनमें भारतीय मूल के तरुण गुलाटी भी हैं. चुनाव में भारतीय मूल का एक और शख्स श्याम बत्रा भी है, जो निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतरा है.

क्या कहता है पोल सर्वे?

लंदन मेयर चुनाव में मौजूदा मेयर सादिक खान की जीत का अनुमान जताया गया है. सर्वे में अनुमान है कि सादिक कंजरवेटिव पार्टी की अपनी प्रतिद्वंद्वी सुजन हॉल से महज 13 फीसदी अंकों की बढ़त बनाए हुए हैं.लंदन की क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ने 8 से 17 अप्रैल के बीच लंदन के 1,038 लोगों के बीच ये सर्वे किया था.

सर्वे से पता चला कि अगर चुनाव होते हैं तो लेबर पार्टी के सादिक खान को 46 फीसदी वोट मिलेंगे जबकि सुजन हॉल को 33 फीसदी वोट मिलेंगे. तीसरे स्थान पर 9 फीसदी वोटों के साथ लिबरल डेमोक्रेटिक के उम्मीदवार रॉब ब्लैकी और चौथे स्थान पर 7 फीसदी वोटों के साथ ग्रीन पार्टी की गार्बेट को संतोष करना पड़ेगा. बता दें कि लंदन मेयर चुनाव की मतगणना चार मई को होगी.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

राखी सावंत की होगी सर्जरी, अस्पताल से दिया मैसेज, बोलीं- मैं दोबारा मनोरंजन...

Rakhi Sawant To Undergo Surgery: राखी सावंत ने हाल ही में फैन्स को अपनी हेल्थ के बारे में अपडेट दिया और खुलासा किया कि उन्हें 10 सेमी का ट्यूमर है. सोशल मीडिया संसेशन ने यह भी बताया कि 18 मई को उनकी सर्जरी होगी. राखी सावंत के एक्स हस्बैंड रितेश ने

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now