IPL 2024 SRH Vs RR Match Highlights- भुवी की आग उगलती गेंद... राजस्थान के जबड़े से छीना मैच, आखिरी बॉल पर जीता हैदराबाद

4 1 26
Read Time5 Minute, 17 Second

IPL 2024 SRH Vs RR Match Highlights: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में गुरुवार (2 मई) को बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) आमने-सामने थीं. इसमें पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स ने आखिरी बॉल पर 1 रन से जीत दर्ज की.

राजस्थान टीम की पारी का स्कोरकार्ड:(200/7, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
जोस बटलर 0 भुवनेश्वर कुमार 1-1
संजू सैमसन 0 भुवनेश्वर कुमार 2-1
जायसवाल 67 टी नटराजन 3-135
रियान पराग 77 पैट कमिंस 4-159
हेयमायर 13 टी नटराजन 5-181
ध्रुव जुरेल 1 पैट कमिंस 6-182

नीतीश-हेड के तूफान में राजस्थानी गेंदबाज ढेर

हैदराबाद टीम ने 3 विकेट गंवाकर 201 रन बनाए. टीम ने 35 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद ट्रेविस हेड और नीतीश रेड्डी ने 57 गेंदों पर 96 रनों की पार्टनरशिप की. नीतीश ने 42 गेंदों पर 76 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि हेड ने 44 गेंदों पर 58 रन बनाए.

नीतीश ने 30 और हेड ने 37 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. आखिर में हेनरिक क्लासेन ने 19 गेंदों पर 42 रन जड़ दिए. दूसरी ओर राजस्थान टीम के लिए तेज गेंदबाज आवेश खान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. संदीप शर्मा को 1 सफलता मिली.

Advertisement

हैदराबादटीम की पारी का स्कोरकार्ड:

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
अभिषेक शर्मा 12 आवेश खान 1-25
अनमोलप्रीत 5 संदीप शर्मा 2-35
ट्रेविस हेड 58 आवेश खान 3-131

राजस्थान 16 अंक के साथ टॉप पर काबिज

यदि संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम यह मैच जीतती है, तो वो 18 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी. इसी के साथ वो प्लेऑफ में पहुंचने वाली इस सीजन की पहली टीम भी बन जाएगी.

फिलहाल राजस्थान 16 अंक के साथ टॉप पर काबिज है. दूसरी ओर सनराइजर्स टीम 5वें नंबर पर फिसल गई है. उसने अपने पिछले 2 मैच लगातार हारे हैं. अब हैदराबाद टीम अपने घर में यह मैच जीतकर प्लेऑफ की रेस में मजबूती से आगे बढ़ना चाहेगी.

हारने पर उसकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. राजस्थान और हैदराबाद दोनों ही टीमों ने अब तक 9-9 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान राजस्थान ने 8 मुकाबले जीते और एक हारा है. दूसरी ओर हैदराबाद ने 5 ही जीते हैं. 4 में उसे हार झेलनी पड़ी है.

हैदराबाद-राजस्थान के बीच बराबरी की टक्कर

राजस्थान और हैदराबाद की टीमें जब भी आमने-सामने आई हैं, तब दोनों के बीच मुकाबला रोमांचक रहा है. दोनों टीमों के बीच बराबर की ही टक्कर रही है. राजस्थान और हैदराबाद के बीच अब तक कुल 18 मैच खेले गए, जिसमें दोनों ही टीमों ने बराबर 9-9 मैच जीते हैं.

राजस्थान Vs हैदराबाद हेड-टु-हेड

कुल मैच: 18
राजस्थान जीता: 9
हैदराबाद जीता: 9

मैच में ये है लखनऊ-राजस्थान की प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और आवेश खान.

इम्पैक्ट सब: जोस बटलर, तनुष कोटियन, शुभम दुबे, नवदीप सैनी और टॉम कोहलर-कैडमोर.

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, अनमोलप्रीत सिंह, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, मार्को जानसेन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन.

इम्पैक्ट सब: जयदेव उनादकट, एडेन मार्करम, मयंक मार्कंडे, उमरान मलिक और सनवीर सिंह.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Lok Sabha Election: चुनाव में गलत जानकारी देना नेताओं को पड़ेगा भारी, जुर्माने के साथ-साथ खानी पड़ सकती है जेल की हवा

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana News:झज्जर के बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स पर विधानसभा चुनाव लड़ने के दौरान गलत जानकारी देने का आरोप लगाने वाली एक याचिका पर हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई जुलाई माह तक स्थगित कर दी है।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now