मुंबई अटैक- जब अचानक एक ही लेन में आतंकी कसाब और इस्माइल से टकरा गए हेमंत करकरे, चार्जशीट में दर्ज है शहादत की पूरी कहानी

4 1 15
Read Time5 Minute, 17 Second

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता कांग्रेस के विजय वडेट्टीवार ने बयान दिया कि दिवंगत आईपीएस अधिकारी हेमंत करकरे की मौत आतंकवादियों की गोलियों से नहीं, बल्कि कथित तौर पर आरएसएस से जुड़े एक पुलिस अधिकारी द्वारा चलाई गई गोली से हुई थी. उनके इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. समुंदर के रास्ते मुंबई में घुसे 10 पाकिस्तानी आतंकियों ने 26 नवंबर, 2008 को शहर में कई स्थानों पर गोलीबारी और बम विस्फोट की घटनाओं को अंजाम दिया था.

हेमंत करकरे उस समय मुंबई एटीएस के प्रमुख थे. उनके साथ एसीपी अशोक काम्टे, पुलिस इंस्पेक्टर विजय सालस्कर और दो अन्य पुलिसकर्मी इन आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे. करकरे ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखा था, जो घटिया गुणवत्ता का था. यह काम नहीं कर रहा था. आतंकवादियों ने अन्य पुलिसवालों के साथ हेमंत करकरे के सीने में भी गोली मार दी थी. मुंबई पुलिस द्वारा 26/11 आतंकी हमले के मामले में दायर आरोपपत्र में पूरी कहानी बतायी गई है.

कसाब और इस्माइल ने की थी CSMTस्टेशन पर गोलीबारी

चार्जशीट के मुताबिक 10 आतंकवादी स्पीडबोट पर कराची से मुंबई आए थे, उन्हें पाकिस्तान में बैठे उनके आका फोन से ​दिशा-निर्देश दे रहे थे. मुंबई शहर में घुसने के बाद सभी आतंकी अलग-अलग जगहों पर फैल गए. दो ट्राइडेंट ओबेरॉय होटल में घुस गए और दो ताज होटल में. चार आतंकी नरीमन हाउस की ओर गए. मोहम्मद अजमल आमिर कसाब और एक अन्य आतंकवादी, अबू इस्माइल खान ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) रेलवे स्टेशन पर गोलीबारी की, जिसमें कई लोग मारे गए और घायल हुए.

Advertisement

CSMT के बादकामा अस्पताल पहुंचे थेकसाब और इस्माइल

इसके बाद दोनों (आमिर कसाब और इस्माइल खान) कामा हॉस्पिटल गए, जहां उनकी एक पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ हुई. कसाब और इस्माइल के साथ एनकाउंटर में आईपीएस सदानंद दाते और कुछ अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए. मुंबई एटीएस चीफ हेमंत करकरे, आईपीएस अशोक काम्टे और पुलिस इंस्पेक्टर विजय सालस्कर को वायरलेस सेट पर इनपुट मिला कि एसीपी सदानंद दाते आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में घायल हो गए हैं. तीनों ने रंग भवन की ओर जाने वाली गली में प्रवेश करने का फैसला किया, उनका इरादा सामने के दरवाजे से कामा हॉस्पिटल में एंट्री करने का था.

रास्ते में क्वालिस सवार पुलिसकर्मियों से हुई दोनों की मुठभेड़

तीनों अधिकारियों ने अपने वाहन सीएसटी रेलवे स्टेशन के पास छोड़ दिए और एसीपी पायधुनी डिवीजन शांतिलाल भामरे की क्वालिस से कामा हॉस्पिटल पहुंचे. एएसआई ड्राइवर बालासाहेब भोसले, कांस्टेबल जयवंत पाटिल और कांस्टेबल योगेश पाटिल तैय्यबजी मार्ग और रंग भवन के रास्ते महापालिका मार्ग की ओर गए, लेकिन एसीपी शांतिलाल भामरे को इसके बारे में सूचित नहीं किया. कांस्टेबल अरुण जाधव और जयवंत पाटिल भी करकरे, काम्टे और सालस्कर के साथ हो लिए. तभी उनका सामना आतंकवादियों से हुआ जो विपरीत दिशा से एक ही लेन पर आगे बढ़ रहे थे. इसके बाद हुई गोलीबारी में हेमंत करकरे और उनके साथ क्वालिस में सवार तीन पुलिसकर्मी मारे गए.

हेमंत करकरे के सीने में आतं​कवादियों ने मारी थीं तीन गोलियां

मुंबई पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे के सीने में आतं​कवादियों ने तीन गोलियां मारी थीं. राम प्रधान आयोग ने अपनी जांच रिपोर्ट में लिखा है कि तीनों अधिकारियों का फ्रंट गेट से कामा अस्पताल में प्रवेश करने का निर्णय त्वरित था, और उन्हें उम्मीद नहीं थी कि रास्ते में आतंकवादी आमने-सामने आ जायेंगे. हमले में जीवित बचे कांस्टेबल अरुण जाधव के अनुसार, तीनों पुलिस अधिकारी इस बात से अनजान थे कि आतंकवादी पहले ही कामा अस्पताल से निकल चुके थे. कांस्टेबल जाधव के मुताबिक जब वे घटनास्थल की ओर बढ़ रहे थे, तभी उसी लेन में सामने से आतंकी भी आ गए और मुठभेड़ शुरू हो गई.

Advertisement

कांस्टेबल जाधव ने अपने बयान में बताया कि आतंकवादियों को रोकने के लिए कामा अस्पताल के एंट्री गेट के सामने की ओर जाने वाली सड़क पर क्वालिस से जाने का निर्णय अचानक था. उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद नहीं की थी कि आतंकवादी भी उसी रास्ते पर आ जाएंगे. कामा अस्पताल के फ्रंट गेट की ओर जाने वाली सड़क पर हमारी गाड़ी की एंट्री करने और कुछ ही मीटर आगे बढ़ने पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया, जो उस समय कॉर्पोरेशन बैंक के एटीएम के सामने छिपे हुए थे.'

स्कोडा हाईजैक कर चौपाटी की ओर बढ़े थे कसाब और इस्माइल

चार्जशीट के मुताबिक आतंकवादियों ने पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की हत्या करने के बाद, क्वालिस पर कब्ज़ा कर लिया और मेट्रो जंक्शन की ओर चले गए. य​हां उन्होंने फिर गोलीबारी की और पुलिस कांस्टेबल अरुण चित्ते की हत्या कर दी. अंत में उन्होंने क्वालिस को मंत्रालय के पास छोड़ दिया. यहां उन्होंने एक स्कोडा कार को हाईजैक किया और फिर चौपाटी की ओर बढ़े. यहां रास्ते में पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी थी. एएसआई तुकाराम ओंबले और अन्य पुलिसकर्मियों ने स्कोडा कार को रोका जिसमें कसाब और इस्माइल सवार थे. दोनों ओर से गोलीबारी हुई. इस मुठभेड़ में अबू इस्माइल मारा गया जबकि कसाब जिंदा पकड़ा गया. उसे पकड़ने के दौरान एएसआई तुकाराम ओंबले शहीद हो गए.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

स्वाति मालीवाल केस में विभव कुमार को बड़ा झटका, कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। स्वाति मालीवाल केस में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने उन्हें 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। कोर्ट ने देर रात फैसला किया। दिल्ली पुलिस ने विभव

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now