Stock Market Crash- आज फिर क्या हुआ? लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में भूचाल... सेंसेक्स 600 अंक टूटा

4 1 14
Read Time5 Minute, 17 Second

शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला (Stock Market Fall) जारी है और लगातार तीसरे कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty50) हरे निशान पर शुरुआत करने के बाद अचानक फिसल गए. दो घंटे के कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा, जबकि निफ्टी 200 अंक तक टूट गया.

अचानक 600 अंक से ज्यादा फिसला सेंसेक्स
मंगलवार को शेयर बाजार में अमंगल नजर आया. बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) मामूली बढ़त लेकर 73,973 के स्तर पर ओपन हुआ था, लेकिन कुछ देर बाद ही इसकी चाल बदल गई और तेजी अचानक से गिरावट में तब्दील हो गई. यही नहीं ये गिरावट लगातार तेज होती गई. बीते कारोबारी दिन सोमवार को बीएसई इंडेक्स 73,895.54 के लेवल पर बंद हुआ था. खबर लिखे जाने तक Sensex 611.49 अंक या 83 फीसदी की गिरावट के साथ 73,284.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

Nifty ने निवेशकों को किया निराश
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई निफ्टी भी बुरी तरह टूटकर ट्रेड कर रहा था. NSE Nifty ने अपने पिछले बंद 22,442.70 के स्तर से चढ़कर 22,489.75 के लेवल पर ओपन हुआ था. लेकिन, फिर इसमें गिरावट शुरू हो गई और ये 22,232.05 के स्तर तक टूट गया. खबर लिखे जाने तक सबह 11.45 तक ये 200 अंक या 89 फीसदी फिसलकर 22,242.05 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

Advertisement

इन बड़ी कंपनियों का गिरावट में अहम रोल
मंगलवार को बाजार में जोरदार गिरावट के पीछे जिन बड़े शेयरों का रोल रहा. उनमें लार्ज कैप कंपनियों में से एसआरएफ का शेयर (SRF Share) 6.82 फीसदी, डीएलएफ का शेयर (DLF Share) 4.45 फीसदी, पंजाब नेशनल बैंक का स्टॉक (PNB Share) 4.05 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. मिड कैप कंपनियों में जिन शेयरों ने निवेशकों का पैसा डुबोया, उनमें सबसे आगे पेटीएम का शेयर रहा. फिनटेक कंपनी 0ne97 Communication का शेयर 5.19 फीसदी फिसलकर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा LUpin Share में 5.09 फीसदी और Aurobindo Pharma के शेयर 5.13 फीसदी फिसलकर कारोबार कर रहे थे.

लार्ज कैप और मिड कैप कंपनियों के शेयरों में ही नहीं, बल्कि स्मॉलकैप स्टॉक्स भी भरभराकर टूटे. इनमें शामिल सिएट टायर्स (CEAT Share) 5.42 फीसदी की गिरावट के साथ 2360 रुपये के स्तर पर आ गया. वहीं महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Stock) 5.06 फीसदी फिसलकर 1341.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इस सेक्शन में RR Kabel कंपनी का शेयर भी बुरी तरह टूटा और ये खबर लिखे जाने तक 4.90 फीसदी गिरकर 1596.45 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

KK Pathak: एक्शन मोड में केके पाठक का शिक्षा विभाग, अब इस जिले के शिक्षकों पर गिरी गाज; ये है वजह

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, औरंगाबाद। KK Pathak News सरकारी विद्यालयों की जांच लगातार हो रही है। विभिन्न पदाधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा विद्यालयों की जांच की जा रही है।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now