PAK सेना का पूर्व कमांडो, लश्कर का कमांडर... पुंछ आतंकी हमले में शामिल 3 संदिग्धों की तस्वीरें आईं सामने

4 1 27
Read Time5 Minute, 17 Second

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शनिवार को भारतीय वायुसेना के काफिले पर आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया था. इसमें एक जवान शहीद हो गया था और चार अन्य घायल हुए थे. सेना हमले के लिए जिम्मेदार आतंकियों की तलाश में जुटी है. इस बीच तीन नाम सामने आए हैं जिनकी सुरक्षाबलों को तलाश है. इनमें एक पाकिस्तानी सेना का पूर्व कमांडो और एक लश्कर का कमांडर है.

जांच में सामने आए तीन नाम

सुरक्षाबलों को पुंछ आतंकी हमले के अपराधियों की तलाश है. आजतक को उन संदिग्धों के बारे में जानकारी मिली है जो सेना के सर्च ऑपरेशन का केंद्र बने हुए हैं. सुरक्षा तंत्र के सूत्रों ने पुष्टि की है कि जांच के दौरान तीन नाम सामने आए हैं- पूर्व पाक सेना कमांडो इलियास, जिसका कोड नाम फौजी है. लश्कर कमांडर अबू हमजा और हदून.

बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा तलाशी अभियान

कहा जा रहा है कि ये तीनों जैश कमांड के तहत काम कर रहे थे और जैश-ए-मोहम्मद के करीबी पीएएफएफ के लिए हमलों को अंजाम दे रहे थे. फिलहाल उनकी पहचान की पुष्टि करने के लिए आगे की जांच चल रही है. उनका पता लगाने के लिए राजौरी-पुंछ वन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

Advertisement

पहले ही कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है और इन तीनों के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछताछ की जा रही है. सुरक्षा बलों ने कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखे जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में LoC के पास बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है.

TRF चीफ के बाद सेना का अगला टारगेट

टीआरएफ चीफ के खात्मे के बाद अब सेना का फोकस अगले दो बड़े टारगेट्स पर है. चुनाव से पहले हिजबुल के ऑपरेशनल कमांडर फारूक नाली और लश्कर घाटी प्रमुख रियाज सेत्री को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. उनके सिर पर 10 लाख का नकद इनाम है.

सेना के सूत्रों के अनुसार दोनों बेहद खतरनाक हैं क्योंकि वे नए लोगों का ब्रेनवॉश कर उन्हें आतंकी संगठन में भर्ती कर सकते हैं. वे चुनाव से पहले डर पैदा करने के लिए एक बड़े हमले की योजना भी बना सकते हैं. उनकी तलाश के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास किए जा रहे हैं.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

लोकसभा चुनाव: आज 5वें चरण के लिए मतदान, 695 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला, चुनावी मैदान में कई दिग्गज

नई दिल्ली: देश मेंसात चरणों में कराए जा रहे लोकसभा चुनावों के तहत आज 5वें चरण की वोटिंग है। इस चरण में आठ राज्यों की 49 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। बढ़ती गर्मी को देखते हुए भी आयोग ने तमाम पो

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now