IPL 2024 PBKS Vs RCB Match LIVE Score- ओले-बारिश के बीच जमकर गरजे विराट कोहली... रजत पाटीदार और कैमरन ग्रीन भी चमके, पंजाब को दिया ये टारगेट

4 1 24
Read Time5 Minute, 17 Second

IPL 2024 PBKS Vs RCB Match LIVE Score Update: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें पंजाब की कप्तानी संभाल रहे सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जवाब में आरसीबी ने 242 रनों का टारगेट सेट किया.

बारिश के बाद गिरे ओले, फिर गरजा कोहली का बल्ला

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 7 विकेट के बाद241 रन बनाए. 10 ओवर के बाद तेज बारिश आई और मैदान पर ओले भी गिरे. मगर थोड़ी देर बाद मैच फिर शुरू हुआ. इसके बाद विराट कोहली का बल्ला गरजा और उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में 47 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली.

इस दौरान 6 छक्के और 7 चौके जमाए. उनके अलावा रजत पाटीदार ने 23 गेंदों पर 55 रन जड़े. आखिर में कैमरन ग्रीन ने 27 गेंदों पर 46 रन बनाए. कोहली और ग्रीन के बीच 46 गेंदों पर 92 रनों की पार्टनरशिप हुई. पंजाब के लिए हर्षल पटेल ने 3 और विद्वथ कावेरप्पा ने 2 विकेट लिए. जबकि सैम करन और अर्शदीप सिंह को 1-1 सफलता मिली.

Advertisement

बेंगलुरु की पारी का स्कोरकार्ड:

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
फाफ डु प्लेसिस 9 कावेरप्पा 1-19
विल जैक्स 12 कावेरप्पा 2-43
रजत पाटीदार 55 सैम करन 3-119
विराट कोहली 92 अर्शदीप 4-211
दिनेश कार्तिक 18 हर्षल पटेल 5-238
महिपाल लोमरोर 0 हर्षल पटेल 6-240
कैमरन ग्रीन 46 हर्षल पटेल 7-241

पंजाब-बेंगलुरु के लिए यह करो या मरो का मैच

इस सीजन में पंजाब और बेंगलुरु के बीच यह दूसरी टक्कर है. इससे पहले 25 मार्च को मुकाबला हुआ था, जिसमें आरसीबी ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस मैच में जो भी टीम हारेगी, वो प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो जाएगी.

जबकि मैच जीतने वाली टीम के 10 अंक हो जाएंगे और वो प्लेऑफ की रेस में बरकरार रहेगी. फिलहाल आरसीबी और पंजाब ने बराबर 11 मैच खेले, जिसमें से 4 ही जीते हैं. दोनों ही टीमों के बराबर 8 अंक हैं. आरसीबी अभी 7वें नंबर पर है. जबकि पंजाब 8वें पायदान पर काबिज है.

हेड-टु-हेड में पंजाब का पलड़ा भारी

यदि आईपीएल में दोनों टीमों के बीच टक्कर की बात की जाए, तो इसमें पिछले 5 मुकाबलों में बेंगलुरु का पलड़ा ही भारी नजर आया है. इन दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मुकाबलों में आरसीबी ने 3 बार जीत हासिल की है. जबकि 2 मुकाबलों में पंजाब को जीत मिली है.

यदि ओवरऑल रिकॉर्ड देखा जाए तो इसमें पलड़ा पंजाब का भारी नजर आता है. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 32 मुकाबले खेले गए. इस दौरान पंजाब ने 17 मुकाबले जीते हैं, जबकि 15 में आरसीबी को जीत नसीब हुई है.

पंजाब Vs बेंगलुरु हेड-टु-हेड

कुल मैच: 32
पंजाब जीता:17
बेंगलुरु जीता: 15

मैच में ये है पंजाब-बेंगलुरु की प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज और लोकी फर्ग्यूसन.

इम्पैक्ट सब: अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैशाक, यश दयाल, मयंक डागर.

पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, रिली रोसो, शशांक सिंह, सैम करन (कप्तान), आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, विद्वथ कावेरप्पा और अर्शदीप सिंह.

Advertisement

इम्पैक्ट सब: हरप्रीत बरार, तनय त्यागराजन, ऋषि धवन, जितेश शर्मा और नाथन एलिस.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: अमिताभ, मुकेश अंबानी और सलमान खान ने डाला वोट, तीन बजे तक 38.77-प्रतिशत- मतदान

चुनाव डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। कुल 264 प्रत्याशी मैदान में हैं। मुंबई उत्तर लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। डिंडोरी से केंद्रीय मंत्री डॉ.

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now