Stock Market- 6 दिन की गिरावट पर ब्रेक... अचानक शेयर बाजार में आई तेजी, ये 8 स्‍टॉक बने हीरो!

4 1 18
Read Time5 Minute, 17 Second

पिछले 6 दिनों के भंयकर गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में तेजी आई. सप्‍ताह के आखिरी दिन Sensex 260 अंक चढ़कर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 97 अंक चढ़कर 22,055 पर क्‍लोज हुआ. हालांकि अभी भी सप्‍ताह के दौरान Sensex और Nifty 2 प्रतिशत लो पर है. आज बाजार में तेजी के कारण हैवीवेट शेयरों ITC, Reliance Industries और भारती एयरटेल के शेयर में खरीदारी हुई है.

वहीं बैंक निफ्टी में आज मामूली गिरावट आई है और यह 67 अंक गिरकर 47,421 पर बंद हुआ. वहीं फिननिफ्टी सपाट रहा, जबकि बैंकेक्‍स में 88 अं‍क की गिरावट आई है और यह 54,153 पर बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से NTPC, Power Grid, JSW Steel, Asian Paints और ITC टॉप गेनर रहे, जिसमें 2 से 3 फीसदी की तेजी आई है. वहीं टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, मारुति और रिलायंस भी उच्‍च स्‍तर पर बंद हुए. इसके अलावा, TCS, Infosys, Wipro, HDFC Bank और M&M के शेयर में गिरावट आई है.

1,660 स्‍टॉक में आई तेजी
NSE पर आज 2,703 शेयरों में से 1,660 स्‍टॉक उछाल पर थे, जबकि 926 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा 117 शेयर अनचेंज हैं. 52 स्‍टॉक 52 सप्‍ताह के हाई लेवल पर थे, जबकि 35 शेयर 52 वीक के लो पर कारोबार समाप्‍त किया. 88 में अपर सर्किट देखा गया और 78 स्‍टॉक में लोअर सर्किट लगा.

Advertisement

शेयर बाजार में क्‍यों आई तेजी?
पिछले 6 दिन में शेयर बाजार में निवेशकों ने 15 लाख करोड़ से ज्‍यादा की कमाई गंवा दी थी, लेकिन आज तेजी से थोड़ी राहत मिली है. शुक्रवार को बाजार में घरेलू निवेशकों की खरीदारी के चलते मार्केट में तेजी आई. वहीं हैवीवेट शेयरों में उछाल ने भी मार्केट को बढ़ाने में योगदान दिया. इसके अलावा, कुछ बड़ी कंपनियों के शानदार नतीजा पेश किया, जो मार्केट में हरियाली का एक और कारण था.

इन 8 शेयरों में आई जबरदस्‍त उछाल
IIFL फाइनेंस के स्‍टॉक में 6.22 फीसदी चढ़कर करीब 400 रुपये पर बंद हुए. RR केबल में भी 6.14 फीसदी की तेजी आई और यह 1700 पर पहुंच गया. इसके अलावा, मणप्‍पुरम फाइनेंस स्‍टॉक 5.25 फीसदी, जेएसडब्‍लू एनर्जी 7 फीसदी, यूपीएल के स्‍टॉक 7.60 फीसदी, पॉलीकैब के शेयर 6.07 फीसदी, बीपीसीएल 4.48 फीसदी और वेदांता के शेयर 4 फीसदी चढ़कर बंद हुए.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

AI से बनाई बीवी की सहेलियों की अश्लील तस्वीरें, ब्लैकमेलर ने कहा- मुझसे बात करो वरना...

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now