UNICEF इंडिया की नेशनल एंबेसडर बनीं करीना कपूर, बोलीं- हर बच्चे को दिलाउंगी अधिकार..

Kareena Kapoor Appointed In UNICEF India: हमेशा लाइमलाइट में रहने वाली करीना कपूर खान के कंधों पर अब एक बड़ी जिम्मेदारी आ गई है. हाल ही में करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों के साथ एक पोस्ट शेयर कर इस बड़ी जिम्मेदारी के बारे में बताया

4 1 16
Read Time5 Minute, 17 Second

Kareena Kapoor Appointed In UNICEF India: हमेशा लाइमलाइट में रहने वाली करीना कपूर खान के कंधों पर अब एक बड़ी जिम्मेदारी आ गई है. हाल ही में करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों के साथ एक पोस्ट शेयर कर इस बड़ी जिम्मेदारी के बारे में बताया. साथ ही अपनी खुशी भी जाहिर की. छह फिल्मफेयर अवॉर्ड्स अपने नाम करने वाली करीना कपूर को यूनिसेफ इंडिया का नेशनल एंबेसडर बनाया गया है, जिसको लेकर उनके फैंस भी बेहद खुश हैं.

इतना ही नहीं, करीना कपूर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं, जो अब देश के बच्चों के अधिकार के लिए भी अपने कदम उठाने के लिए एकदम तैयार हैं. हिंदी सिनेमा में अहम योगदान देने वाली करीना कपूर खान पिछले 10 सालों से यूनिसेफ इंडिया के लिए काम कर रही हैं. ऐसे में उनको यूनिसेफ का नेशनल एंबेसडर बनाया जाना उनके और उनके फैंस के लिए बड़ी अहम और खुशी की बात है, जिसको उन्होंने अपने फैंस के साथ भी साझा किया है.

करीना बनीं यूनिसेफ इंडिया की राष्ट्रीय राजदूत

करीना कपूर ने पोस्ट शेयर करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है, जिसमें वो लिखती हैं, '04-05-24... मेरे लिए एक इमोशनल दिन... मुझे यूनिसेफ इंडिया का राष्ट्रीय राजदूत नियुक्त किए जाने पर सम्मानित महसूस हो रहा है'. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस कहती हैं, 'मैं इस पोजिशन को पाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं. इसके लिए मैंने दस साल इंतजार किया है और सभी के साथ बहुत मेहनत की है और अब, आखिरकार मैं एक नेशनल एंबेसडर के रूप में उनके साथ जुड़ रही हूं'.

ब्लैक-सिल्वर लहंगे में चमकीं तेजस्वी प्रकाश, एक्ट्रेस के मेकअप ने खींचा लोगों का ध्यान

करीना कपूर ने फैंस के साथ शेयर की खुशी

वीडियो में एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'ये अपने आप में एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे मैं दिल से स्वीकार कर रहती हूं. भारत के कोने-कोने में हर बच्चा चाहे वह जहां हो, जो कोई भी हो मेरे लिए एक समान है. जब मैं किसी बच्चे के बारे में बात कर रही हूं तो यह नहीं देखना है कि उसका जेंडर क्या है. मैं सक्षम हो या विकलांग हर एक बच्चे को उनका अधिकार दिलाने के लिए काम करूंगी'. बता दें, करीना कपूर के काम की बात करें तब्बू और कृति सेनन के साथ फिल्म 'कू' में नजर आई थी, जिसको दर्शकों ने खूब पसंद भी किया.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

तवायफों या कोठों से जुड़ी फिल्में क्यों बनाते हैं संजय लीला भंसाली? बताई वजह

Sanjay Leela Bhansali: आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की जबरदस्त सफलता के बाद हिंदी सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली ने अपनी पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' की घोषणा की थी, जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड थे. दो सा

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now