आखिर क्यों माधुरी दीक्षित 8 सालों के लिए हो गई थीं एक्टिंग से दूर, नहीं कोई अफसोस

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने ने इन दिनों 'डांस दीवाने' शो को जज करती नजर आ रही हैं. साथ ही साथ वह अपने बाकी प्रोजेक्ट्स में भी बिजी हैं. एक वक्त था जब माधुरी दीक्षित ने शादी के बाद अच्छे खासे करियर को विदा कर दिया. उन्होंने बिना कुछ सोचे-समझे बस प

4 1 23
Read Time5 Minute, 17 Second

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने ने इन दिनों 'डांस दीवाने' शो को जज करती नजर आ रही हैं. साथ ही साथ वह अपने बाकी प्रोजेक्ट्स में भी बिजी हैं. एक वक्त था जब माधुरी दीक्षित ने शादी के बाद अच्छे खासे करियर को विदा कर दिया. उन्होंने बिना कुछ सोचे-समझे बस परिवार की खातिर ब्रेक लेने का तय किया. हाल में ही एक इंटरव्यू में करियर से 8 साल का ब्रेक लेने पर रिएक्ट किया है. आइए बताते हैं आखिर क्यों उन्होंने ये फैसला लिया था.

साल 1999 में माधुरी दीक्षित ने शादी कर ली. शादी के बाद वह लंबा ब्रेक पर चली गईं. ऐसे में उनके फैंस तो मायूस भी हुए. 2007 में उन्होंने फिल्म 'आजा नचले' से फिर कमबैक किया. उसके बाद से आजतक वह लगातार इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.

माधुरी दीक्षित ने ब्रेक लेने पर क्या कहा 'किसका ब्रांड बजेगा' पर बातचीत के दौरान, माधुरी ने अपने फैसले के बारे में बात की और कहा, "मेरे लिए, यह उन सपनों में से एक है, जो मैंने खुद के लिए देखे थे. परिवार बनाना और बच्चे एक ऐसी चीज थी, जिसका मुझे हमेशा इंतजार रहा है. मुझे कभी भी दुख नहीं हुआ कि मैं फिल्म क्यों नहीं कर रही या क्या होगा. मैं खुश थी परिवार के साथ."

माधुरी दीक्षित के बेटे माधुरी ने 1999 में लॉस एंजिल्स के कार्डियोवैस्कुलर सर्जन श्रीराम से शादी की. उन्होंने 2003 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया, जिसका नाम अरिन रखा और फिर दो साल बाद दूसरे बेटे रयान का जन्म हुआ.

माधुरी दीक्षित का कामकाज माधुरी दीक्षित के वर्कफ्रंट की बात केरं तो उन्होंने साल 2022 में 'द फेम गेम' से एक्टिंग में कमबैक किया. माधुरी ने बताया कि काम को छोड़कर परिवार को समय देने का फैसला करना आसान नहीं है.

इनपुट: एजेंसी

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Haryana News: चुनाव प्रचार चरम पर, BJP करेगी ताबड़तोड़ रैलियां, कांग्रेस भी लगाएगी जोर; राहुल गांधी की इस दिन रैली

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। (Haryana Lok Sabha Election 2024 Hindi News) हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है। ऐसे में माहौल को अपने पक्ष में करने के लिए भाजपा और कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में पूर

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now