Haryana News- हरियाणा में नामांकन का अंतिम दिन आज, पूर्व सीएम मनोहर लाल सहित ये दिग्गज करेंगे पर्चा दाखिल

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत बाकी बचे हुए सभी लोकसभा उम्मीदवार सोमवार को अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने का अंतिम दिन है। शनिवार त

4 1 12
Read Time5 Minute, 17 Second

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत बाकी बचे हुए सभी लोकसभा उम्मीदवार सोमवार को अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने का अंतिम दिन है। शनिवार तक राज्य की 10 लोकसभा सीटों के लिए 211 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे हैं। रविवार को अवकाश होने की वजह से नामांकन नहीं हो पाए। इसलिए सोमवार को सभी जिला निर्वाचन कार्यालयों में नामांकन के लिए जोर रहने वाला है।

loksabha election banner

सबसे कम हिसार और अधिक कुरुक्षेत्र में नामांकन

सबसे कम हिसार लोकसभा क्षेत्र में और सबसे अधिक कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में नामांकन हुए हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करनाल विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रहे हैं। उनके नामांकन में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) शामिल होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं करनाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके नामांकन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और निर्वतमान सांसद संजय भाटिया रहने वाले हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सोमवार को फरीदाबाद लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

ये दिग्गज भी करेंगे अपना नामांकन

हिसार से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश जेपी (Jai Prakash) अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) उनका नामांकन कराएंगे। हिसार में ही जेजेपी उम्मीदवार नैना सिंह चौटाला अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। उनके नामांकन के दौरान जेजेपी के अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला शामिल रहेंगे।

ये भी पढ़ें:Haryana News: 'मम्मी मुझे माफ कर देना, मैं किसी लड़के के साथ...', नोट लिखकर सुसाइड करने के लिए घर से लापता हुई छात्रा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 211 उम्मीदवारों के एफीडेविट आ चुके हैं, जबकि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 168 है। कई उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन्होंने एक से अधिक एफिडेविट जमा कराए हैं।

लोकसभा सीट नामांकन की संख्या
अंबाला 19
भिवानी-महेंद्रगढ़ 17
फरीदाबाद 23
गुरुग्राम 33
हिसार 12
करनाल 14
कुरुक्षेत्र 35
रोहतक 21
सिरसा 21
सोनीपत 16

ये भी पढ़ें:Haryana Politics: कुलदीप बिश्नोई की राजनीतिक चाल पर निगाह रख रही भाजपा, रणजीत चौटाला से अनबन का मिल सकता फायदा

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

भीलवाड़ा सामूहिक दुष्‍कर्म और हत्‍याकांड में दो आरोपी दोषी करार, 7 बरी; कोयला भट्ठी में जिंदा जलाई गई थी नाबालिग

आईएएनएस, जयपुर।पॉक्‍सो अदालत ने भीलवाड़ा सामूहिक दुष्‍कर्म और हत्या मामले मेंशनिवार को दो लोगों को दोषी ठहराया है और सात आरोपियों को बरी कर दिया। मालूम हो कि जघन्य अपराध के बाद नाबालिग को जिंदा जला दिया गया था।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now