नेपाल के परसा जिले के बीरगंज में नोवेल बैंक से पांच दिन पहले 1.32 करोड़ रुपये के लूटकांड का मोतिहारी पुलिस ने किया खुलासा

मोतिहारी, नरेंद्र झा

नेपाल के परसा जिले के बीरगंज में नोवेल बैंक से पांच दिन पहले 1.32 करोड़ रुपये के लूटकांड का मोतिहारी पुलिस ने खुलासा किया है. लूट में शामिल एक महिला सहित तीन अंतरराष्ट्रीय लुटेरा गिरोह को गिरफ्तार किया है. बैंक से लूटी ग

4 1 39
Read Time5 Minute, 17 Second

मोतिहारी, नरेंद्र झा

नेपाल के परसा जिले के बीरगंज में नोवेल बैंक से पांच दिन पहले 1.32 करोड़ रुपये के लूटकांड का मोतिहारी पुलिस ने खुलासा किया है. लूट में शामिल एक महिला सहित तीन अंतरराष्ट्रीय लुटेरा गिरोह को गिरफ्तार किया है. बैंक से लूटी गई 18. 23 लाख की रकम और लूट में प्रयुक्त सामान को बरामद किया है. मोतिहारी का यह गैंग नेपाल को अपना सॉफ्ट टारगेट रखता था और लूट की घटना को अंजाम देता था. मोतिहारी पुलिस के तीन डीएसपी रैंक के अधिकारी को एसपी ने जिम्मेदारी दी थी. मोतिहारी एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि चार रोज पहले नेपाल के बीरगंज स्थित ब्रह्म चौक स्थिति नोवेल बैंक में एक करोड़ रुपए की लूट हुई. उसके बाद एक हुंड्डी कारोबारी से 40 लाख रुपये की लूट हुई थी. इसको लेकर नेपाल के परसा जिला के एसपी ने मोतिहारी पुलिस से संपर्क साधा था. मोतिहारी एसपी कांतेश मिश्रा ने एसडीपीओ सुबोध कुमार, सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार और रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम बनाईं और छापेमारी करने का निर्देश दिया. इस दौरान झरोखर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से लूट का 17.28 लाख रुपये बरामद किए गए. जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने एक महिला के बारे में जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने दरपा क्षेत्र के तिनकोनी में छापेमारी कर सविता देवी को गिरफ्तार किया. महिला के पास से 95 हजार रुपये बरामद हुए.

एसपी ने बताया कि झरोखर से गिरफ्तार मंटू कुमार और अर्जुन कुमार ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इस तरह से अंतरराष्ट्रीय लुटेरा गिरोह का खुलासा हुआ है. लूट में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी टीम में एसडीपीओ सुबोध कुमार, धीरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, दरपा थानाध्यक्ष उमाशंकर माझी, झरोखर थानाध्यक्ष शिवनाथ माझी आदि शामिल थे. नेपाल के परसा जिले के वीरगंज में पिछले दिनों बैंक लूट में महिला सविता देवी की गिरफ्तारी दरपा थाना से हुई है. उसका घर नेपाल से लगभग 25-30 किमी की दूरी पर है. महिला अंतरराष्ट्रीय लूट गैंग में शामिल थी. महिला लुटेरे को अपने घर में पनाह देती थी, लूट के पैसे से महिला ने गहने और समान की खरीदारी की थी.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

मैंने गाजा में बमबारी रोकने के लिए... हिंदू-मुस्लिम के आरोपों पर PM ने बताई वो बात

PM Modi Interview Lok Sabha Chunav: चुनाव में हिंदू-मुस्लिम करने के विपक्ष के आरोपों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा खुलासा किया है. एक चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम ने बताया कि रमजान में हमने गाजा में विशेष दूत भेजा था. उन्होंने कहा कि यह

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now