Akshaya Tritiya 2024 Muhurat- इस बार विशेष संयोग में मनेगा अक्षय तृतीया, मां लक्ष्मी-भगवान विष्णु की होगी पूजा

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, सिवान। हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का सभी के जीवन में विशेष महत्व है। अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई को विशेष संयोग में मनाया जाएगा। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है। इस दिन मां लक्ष्मी व भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने

4 1 20
Read Time5 Minute, 17 Second

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, सिवान। हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का सभी के जीवन में विशेष महत्व है। अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई को विशेष संयोग में मनाया जाएगा। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है। इस दिन मां लक्ष्मी व भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने का विधान है।

loksabha election banner

साथ ही भगवान गणेश और कुबेर की पूजा करना शुभकारी होता है। माना जाता है कि इस दिन कोई भी शुभ कार्य करने के लिए मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं होती है। इस दिन गृह प्रवेश, शादी सहित अन्य मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं।

आंदर के पड़ेजी निवासी आचार्य पंडित उमाशंकर पांडेय ने बताया कि वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है। यह दिन विशेषकर मां लक्ष्मी की पूजा को समर्पित है। इस दिन मां लक्ष्मी की विधि अनुसार पूजा करने से व्यक्ति को धन की कमी नहीं होती है। साथ ही रुके हुए कार्यों को भी गति मिलती है। इस दिन सोना व चांदी की खरीदारी करना शुभ होता है।

सुकर्मा योग में खरीदारी करना बेहद शुभकारी

आचार्य ने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन सुकर्मा योग रहेगा। सुकर्मा योग का शुभारंभ दोपहर 12 बजकर सात मिनट से होगा। जो शनिवार को सुबह 10 बजे तक रहेगा। इस योग में खरीदारी करना शुभकारी माना जाता है।

इसके साथ ही इस दिन रोहिणी नक्षत्र रहेगा। इस नक्षत्र के स्वामी भौतिक सुखों के दाता शुक्र ग्रह हैं, इसलिए रोहिणी नक्षत्र में किसी भी तरह का कार्य शुरू करना शुभ फलदायक होगा।

इसके अलावा, पूरे दिन मृगशिरा नक्षत्र रहेगा। इसके साथ ही तैतिल और गर करण का निर्माण होगा। ऐसे में अक्षय तृतीया को बेहद खास माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें-Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर इस स्तोत्र का करें पाठ, आय और सौभाग्य में होगी अपार वृद्धि

ये भी पढ़ें-Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर इस विधि से करें पूजा, जानिए इसका धार्मिक महत्व

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

स्टार किड की वजह से बाहर निकाले गए थे राजकुमार राव, नेपोटिज्म पर किया रिएक्ट

Mr. and Mrs Mahi Rajkummar Rao: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव नई फिल्म 'श्रीकांत' में अपनी कमाल अदाकारी के लिए चारों तरफ से तारीफें बटोर रहे हैं. 'श्रीकांत' के सिनेमाघरों में आने के तुरंत बाद ही राजकुमार राव (Rajkummar Rao) 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now