Rajasthan- 2369 पन्नों की चार्जशीट, 25 आरोपियों के खिलाफ चालान; SI भर्ती पेपर लीक मामले में बड़ा अपडेट

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में पुलिस सब इंसपेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले में एसओजी ने 25 आरोपितों के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश कर दिया है। एसओजी की टीम ने जयपुर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट द्वितीय में 2369

4 1 14
Read Time5 Minute, 17 Second

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में पुलिस सब इंसपेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले में एसओजी ने 25 आरोपितों के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश कर दिया है। एसओजी की टीम ने जयपुर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट द्वितीय में 2369 पन्नों का चालान पेश किया है।

loksabha election banner

एसओजी की 15 से अधिक सदस्यों की टीम चालान की गई कापियों को लेकर न्यायालय में पहुंची और वहां जमा करवाई। एसओजी की ओर से 17 चयनित एसआई सहित 25 लोगों को आरोपित बनाया गया है। अब चालान का न्यायालय की ओर से विश्लेषण कर आरोपितों को सजा सुनाई जाएगी। एसओजी इस मामले की 60 दिन से जांच कर रही है।

एसओजी ने भारतीय दंड संहिता की धारा 419,420,466,468,471 के तहत मामला दर्ज किया था बाद में धारा 477,477ए,408,409 और 201 भी जोड़ी गई। एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक वी.के.सिंह ने बताया कि इस मामले में अब तक 45 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

गुरूवार को न्यायालय में 25 आरोपितों के खिलाफ 2369 पेज की चार्जशीट तकनीकी आधार पर पेश की गई है। 25 आरोपितों में से 15 प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे एसआई, दो वे हैं, जिन्होंने अब तक ड्यूटी ज्वाइन नहीं की थी शेष आठ उपनिरीक्षकहैं।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

RBSE Result 2024 Date: इस तारीख तक घोषित होंगे राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स के नतीजे, पढ़ें अपडेट

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों छात्र-छात्राओं के लिए काम की खबर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए हायर सेकेंडरी (कक्षा 12) के विज्ञान तथा वाणिज्य वर्गों

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now