स्कूल में रील्स बनाती हैं मैडम, टोका तो हमको Instagram पर ब्लॉक कर दीं...Bihar के छात्रों ने खोली सरकारी एजुकेशन सिस्टम की पोल!

4 1 41
Read Time5 Minute, 17 Second

''BPSC पास मैडम स्कूल में रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं. जब ऐसा करने से मना किया तो मुझे ब्लॉक ही कर दिया गया. स्कूल में सामने से बोल नहीं सकते. अगर बोलेंगे तो दूसरे लोग विरोध में आ जाएंगे.'' बिहार के एक सरकारी स्कूल की शिक्षा व्यवस्था के बारे में कुछ इस तरह का बखान करते हुए छात्र शमी मुस्कुरता है और सुनने वाले खिलखिलाकर हंस पड़ते हैं.

एक प्राइवेट बस में बिना गाड़ी नंबर की टिकट रसीद लेकर यात्रा कर रहे छात्र शमी ने हमारे सहयोगी 'दी लल्लनटॉप' की चुनावी यात्रा के दौरान बातचीत में स्कूल शिक्षा की बदहाली का दुखड़ा रोया. कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग से चुनकर जितनी भी महिला टीचर सरकारी स्कूलों में पढ़ाने आई हैं, वो पढ़ाने की जगह फिल्मी गानों पर रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं.

छात्र ने बताया कि एक बार उसने इंस्टाग्राम पर ही अपनी मैडम को रील न बनाने की सलाह दी तो उन्होंने ब्लॉक कर दिया. जबकि स्कूल के दूसरे छात्र मैडम के इंस्टा फॉलोअर हैं. अगर सामने से बोलेंगे तो दूसरे छात्र विरोध कर सकते हैं.

सवारियों से ठसाठस भरी बस में सफर कर रहे दूसरे छात्र मोहम्मद अनवर सईद ने बताया कि वह भागलपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में पढ़ता है, लेकिन बिना जाए उसकी 75 फीसदी उपस्थिति दर्ज कर ली जाती है. स्कूल में कोई सुविधा नहीं है. ब्लैक बोर्ड और पंखा-टेबल तक नहीं है. स्कूलों को गांव के दबंग परिवारों को शादी या दूसरे कार्यक्रमों के लिए दे दिया जाता है. बाराती और मेहमान क्लासरूम को बर्बाद करके चले जाते हैं. अगर हम स्कूल जाते भी हैं तो मैडम बोल देती हैं कि घर जाओ, अटेंडेंस लग जाएगी.

Advertisement

हालांकि, छात्र मोहम्मद अनवर ने राज्य के उपमुख्यमंत्री रहे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की तारीफ की और बताया कि तेजस्वी के 17 महीने के कार्यकाल में कुछ हद तक काम हुआ. अल्पसंख्यकों को काफी नौकरियां मिली हैं. खासकर सरकारी टीचर की नौकरी. और बहुत अच्छे अच्छे टीचर आए भी हैं.

इसी बीच, सीट पर सवार एक युवक सफर कर रहे छात्रों का हामी बना. आरोप लगाया कि बिहार के कई सरकारी स्कूलों के शिक्षकों से आप पहाड़ा इत्यादि पूछ लेंगे तो वो शायद नहीं बता पाएंगे. देखें पूरा Video:-

वहीं, प्राइवेट बस में खड़े होकर यात्रा कर रहे दिलीप कुमार गोस्वामी ने लालू प्रसाद यादव के राज को जंगलराज बताया. उन्होंने मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार के राज को अच्छा बताया. लेकिन आगे कहा कि जदयू और आरजेडीकी सरकार रहने के दौरान हुई शिक्षक भर्तीपर सवाल उठाए. कहा कि नीतीश की पिछल सरकार में बहाल हुए सरकारी स्कूल के शिक्षक मोबाइल चलाने में व्यस्त रहते हैं. अगर बच्चे ट्यूशन न पढ़ें तो पास ही नहीं हो पाएंगे.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Lok Sabha Election 2024: शिबू सोरेन को क्यों कहा जाता करिश्माई नेता? दिशोम गुरु की मिली उपाधि; संघर्ष से सियासत तक पहुंचे

प्रायः ऐसा कम ही होता है कि आम लोग अपने प्रतिनिधि में ईश्वर की छवि देखते हों। जीते जी किंवदंती बन चुके झारखंड के सत्तारूढ़ क्षेत्रीय दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सर्वेसर्वा शिबू सोरेन की लोकप्रियता कुछ ऐसी ही है।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now