Team India For T20 World Cup 2024- टी20 वर्ल्ड कप में 14 साल से बरकरार है भारत का ये सूखा... इस बार रोहित-कोहली रचेंगे इतिहास!

4 1 14
Read Time5 Minute, 17 Second

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत में अब एक महीने से भी कम का वक्त बचा है. आगामी टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है.टी20 वर्ल्ड कप 2024में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. वहीं हार्दिक पंड्या के कंधों पर उप-कप्तानी की जिम्मेदारी होगी.

भारत ने काफी सालों से नहीं जीता है ICC खिताब

इस टी20 वर्ल्ड कप से भारतीय फैन्स को काफी उम्मीदें हैं. दरअसल, भारतीय टीम ने 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद से कोई भी आईसीसी खिताब नहीं जीता है. साथ ही वह 2007 के बाद से टी20 विश्व कप नहीं जीत सकी है. अब आगामी टूर्नामेंट के जरिए इस सूखे को समाप्त करने का एक सुनहरा मौका होगा. हालांकि साल 2023 में भी भारत को आईसीसी खिताब जीतने के दो सुनहरे मौके मिले थे, लेकिन दोनों बार फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाथों उसे पराजित होना पड़ा था.

ये सूखा भी खत्म करना चाहेंगे भारतीय खिलाड़ी

भारतीय टीम के खिलाड़ी आगामी टी20 वर्ल्ड कप के जरिए एक और सूखा खत्म करना चाहेंगे. यह सूखा टी20 वर्ल्ड कप में शतक का है. दरअसल टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की ओर से काफी सालों से कोई शतक नहीं लगाहै. टी20 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से इकलौता शतकसुरेश रैना ने लगाया था. रैना ने साल 2010 में वेस्टइंडीज में हुए टी20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्रॉस आइलेट में शतकीय पारी खेली थी.

Advertisement
raina
सुरेश रैना, फोटो क्रेडिट: (Getty)

2 मई 2010 को हुए उस मैच मेंरैना ने 60 गेंदों पर 101 रन बनाए थे, जिसमें 9 चौके और पांच छक्के शामिल रहे. उसके बाद से भारतीय फैन्स को टी20 वर्ल्ड कप में शतक का इंतजार है. भारतीय टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल जैसे धुरंधर हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप मेंशतकीय पारियां खेलनेकी पूरी काबिलियत रखते हैं.

देखा जाए तो टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक 11 शतक लगे हैं. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तकइंग्लैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीजओर से सबसे ज्यादादो-दो शतक लगे हैं. वहीं भारत, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तानऔर बांग्लादेश की ओर सेएक-एक प्लेयरने शतक लगाया. क्रिस गेल इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में दो शतक जड़े.

टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले खिलाड़ी
117 क्रिस गेल, वेस्टइंडीज vs साउथ अफ्रीका, जोहानिसबर्ग 2007
101 सुरेश रैना, भारत vs साउथ अफ्रीका, ग्रॉस आइलेट 2010
100 महेला जयवर्धने, श्रीलंका vs जिम्बाब्वे, प्रोविडेंस 2010
123 ब्रैंडन मैक्कुलम, न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश, पल्लेकेल 2012
116 एलेक्स हेल्स, इंग्लैंड vs श्रीलंका, चटगांव 2014
111 अहमद शहजाद, पाकिस्तान vs बांग्लादेश, मीरपुर 2014
103 तमीम इकबाल, बांग्लादेश vs ओमान, धर्मशाला 2016
100 क्रिस गेल, वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड, मुंबई 2016
101 जोस बटलर, इंग्लैंड vs श्रीलंका, शारजाह 2021
109 रिली रोसो, साउथअफ्रीका vs बांग्लादेश, सिडनी 2022
104 ग्लेन फिलिप्स, न्यूजीलैंड vs श्रीलंका, सिडनी 2022

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI)ने अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवाओं पर भी भरोसा जताया है. जहां रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार जैसे अनुभवी सितारे टीम में हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे जैसे यंग सितारे भी टी20 वर्ल्ड कप खेलते दिखेंगे. भारतीय टीम मेंपांच बल्लेबाज, तीन ऑलराउंडर, दो विकेटकीपर, दो स्पेशलिस्ट स्पिनरऔर तीन तेज गेंदबाज शामिल हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीयटीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल,मोहम्मद सिराज.

Advertisement

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद,आवेशखान

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ग्रुप:
ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल

टी20 वर्ल्ड कप के सभी 55 मैचों के शेड्यूल:
1. शनिवार, 1 जून- यूएसए बनाम कनाडा, डलास
2. रविवार, 2 जून- वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, गुयाना
3. रविवार, 2 जून- नामीबिया बनाम ओमान, बारबाडोस
4. सोमवार, 3 जून- श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
5. सोमवार, 3 जून- अफगानिस्तान बनाम युगांडा, गुयाना
6. मंगलवार, 4 जून- इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
7. मंगलवार, 4 जून- नीदरलैंड्स बनाम नेपाल, डलास
8. बुधवार, 5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9. बुधवार, 5 जून- पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना
10. बुधवार, 5 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस
11. गुरुवार, 6 जून- यूएसए बनाम पाकिस्तान, डलास

12. गुरुवार, 6 जून- नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
13. शुक्रवार, 7 जून- कनाडा बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
14. शुक्रवार, 7 जून- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, गुयाना
15. शुक्रवार, 7 जून- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, डलास
16. शनिवार, 8 जून- नीदरलैंड्स बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
17. शनिवार, 8 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस
18. शनिवार, 8 जून- वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना
19. रविवार, 9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
20. रविवार, 9 जून- ओमान बनाम स्कॉटलैंड, एंटीगा
21. सोमवार, 10 जून- साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क
22. मंगलवार, 11 जून- पाकिस्तान बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क

Advertisement

23. मंगलवार, 11 जून- श्रीलंका बनाम नेपाल, फ्लोरिडा
24. मंगलवार, 11 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, एंटीगा
25. बुधवार, 12 जून- यूएसए बनाम भारत, न्यूयॉर्क
26. बुधवार, 12 जून- वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद
27. गुरुवार, 13 जून- इंग्लैंड बनाम ओमान, एंटीगा
28. गुरुवार, 13 जून- बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स, सेंट विंसेंट
29. गुरुवार, 13 जून- अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
30. शुक्रवार, 14 जून- यूएसए बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
31. शुक्रवार, 14 जून- साउथ अफ्रीका बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
32. शुक्रवार, 14 जून- न्यूजीलैंड बनाम युगांडा, त्रिनिदाद
33. शनिवार, 15 जून- भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा

34. शनिवार, 15 जून- नामीबिया बनाम इंग्लैंड, एंटीगा
35. शनिवार, 15 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, सेंट लूसिया
36. रविवार, 16 जून- पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
37. रविवार, 16 जून- बांग्लादेश बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
38. रविवार, 16 जून- श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स, सेंट लूसिया
39. सोमवार, 17 जून- न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
40. सोमवार, 17 जून- वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, सेंट लूसिया
41. बुधवार, 19 जून- ए2 बनाम डी1, एंटीगा
42. बुधवार, 19 जून- बी1 बनाम सी2, सेंट लूसिया
43. गुरुवार, 20 जून- सी1 बनाम ए1, बारबाडोस
44. गुरुवार, 20 जून- बी2 बनाम डी2, एंटीगा

Advertisement

45. शुक्रवार, 21 जून- बी1 बनाम डी1, सेंट लूसिया
46. शुक्रवार, 21 जून- ए2 बनाम सी2, बारबाडोस
47. शनिवार, 22 जून- ए1 बनाम डी2, एंटीगा
48. शनिवार, 22 जून- सी1 बनाम बी2, सेंट विंसेंट
49. रविवार, 23 जून- ए2 बनाम बी1, बारबाडोस
50. रविवार, 23 जून- सी2 बनाम डी1, एंटीगा
51. सोमवार, 24 जून- बी2 बनाम ए1, सेंट लूसिया
52. सोमवार, 24 जून- सी1 बनाम डी2, सेंट विंसेंट
53. बुधवार, 26 जून- सेमी 1, गुयाना
54. गुरुवार, 27 जून- सेमी 2, त्रिनिदाद
55. शनिवार, 29 जून- फाइनल, बारबाडोस
(शेड्यूल अमेरिकी समयानुसार)

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IPL 2024, RCB vs CSK: बारिश ना बिगाड़ दे कोहली की RCB का खेल... आज धोनी की टीम से होना है महामुकाबला

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now