Mohammad Amir, T20 World Cup 2024- जेल काट चुके पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर वर्ल्ड कप से हो सकते हैं बाहर... जानिए मामला

4 1 10
Read Time5 Minute, 17 Second

Mohammad Amir, T20 World Cup 2024: स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास को तोड़ा और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी टीम में वापसी की है. उन्होंने दिसंबर 2020 में संन्यास लिया था. मगर लगता है कि अब उनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने का सपना अधुरा रह सकता है.

इसका कारण वीजा का मामला है. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों आयरलैंड दौरे पर पहुंची है. यहां उसे 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसका पहला मुकाबला 10 मई को होगा. मगर इस दौरे के लिए आमिर को आयरलैंड का वीजा नहीं मिला है.

आमिर को अब तक नहीं मिला आयरलैंड का वीजा

32 साल के आमिर को भी आयरलैंड सीरीज के लिए घोषित पाकिस्तानी टीम में जगह मिली है. मगर स्पॉट फिक्सिंग के दोषी होने और जेल जाने के कारण ही आमिर को वीजा मिलने में दिक्कत आई है. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के सूत्रों ने बताया है कि 1-2 दिन में आमिर की वीजा की समस्या सुलझा ली जाएगी.

दूसरी ओर PCB की सबसे बड़ी टेंशन यह बनी हुई है कि यदि आमिर को आयरलैंड दौरे के लिए वीजा नहीं मिलता है, तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 से भी बाहर होना पड़ सकता है. यह टूर्नामेंट 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा.

Advertisement

वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो सकते हैं तेज गेंदबाज आमिर

पीसीबी आयरलैंड दौरे पर गई 18 सदस्यीय पाकिस्तान टीम में से वर्ल्ड कप के लिए 15 प्लेयर्स को चुनेगा. यदि आमिर को आयरलैंड दौरे के लिए वीजा नहीं मिलता है, तो पीसीबी उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकता है. इसकी बड़ी वजह आमिर का वर्ल्ड कप से पहले कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेलना रहेगा. पीसीबी वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में ऐसे खिलाड़ी के साथ जाने से बचना चाहेगा, जिसके पास मैच प्रैक्टिस ना हो.

आमिर पर 2010 से 2015 तक बैन लगा था

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट, तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और आमिर पर 2010 इंग्लैंड दौरे पर बैन लगा था. इन तीनों को लॉर्ड्स टेस्ट में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था. इसके बाद तीनों को ही क्रिकेट खेलने से बैन कर दिया गया था. साथ ही उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.

इसके बाद 2015 में आईसीसी ने समय से पहले ही आमिर पर लगा बैन हटा लिया था. इस तेज गेंदबाज का बैन 2 सितंबर को खत्म होना था, लेकिन आईसीसी ने यह बैन हटा लिया. आमिर ने हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) भी खेला था. इस दौरान कुछ दर्शकों ने उन्हें फिक्सर-फिक्सर कहकर चिढ़ाया भी था.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IPL 2024 RR vs KKR Match LIVE Score: नंबर-2 की जंग में कोलकाता के सामने राजस्थान रॉयल्स... थोड़ी देर में होगा टॉस

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now