IPL 2024 DC Vs RR Match LIVE Score- अभिषेक पोरेल और मैकगर्क की फिफ्टी... फिर अश्विन का जलवा, दिल्ली ने राजस्थान को दिया ये टारगेट

4 1 19
Read Time5 Minute, 17 Second

IPL 2024 DC Vs RR Match LIVE Score: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. जवाब में दिल्ली ने 222 रनों का टारगेट दिया.

मैकगर्क और पोरेल ने जड़ी धांसू फिफ्टी

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली ने 8 विकेट पर 221 रन बनाए. सबसे पहले जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 19 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. वो 20 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद अभिषेक पोरेल ने दम दिखाया और 36 गेंदों पर 65 रनों की आतिशी पारी खेली.

आखिर में ट्रिस्टन स्टब्स ने 20 गेंदों पर आतिशी अंदाज में 41 रनों की पारी खेली. दूसरी ओर राजस्थान टीम के लिए स्पिन स्टार रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा को 1-1 सफलता मिली.

दिल्ली की पारी का स्कोरकार्ड:

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
फ्रेजर-मैकगर्क 50 आर अश्विन 1-60
शाई होप 1 संदीप शर्मा 2-68
अक्षर पटेल 15 आर अश्विन 3-110
अभिषेक पोरेल 65 आर अश्विन 4-144
ऋषभ पंत 15 युजवेंद्र चहल 5-150
गुलबदीन नायब 19 ट्रेंट बोल्ट 6-195
ट्रिस्टन स्टब्स 41 संदीप शर्मा 7-215
रसिक डार 9 रनआउट 8-221

दिल्ली के लिए अब करो या मरो की जंग

Advertisement

राजस्थान टीम यह मैच जीतती है, तो वो प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी. उसने अब तक 10 में से 8 मुकाबले जीते हैं और वो 16 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है.

दूसरी ओर ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स है, जिसने अब तक 11 में से 5 मुकाबले जीते हैं. उसे यदि प्लेऑफ में पहुंचना है, तो अपने बाकी बचे सभी 3 मैच जीतने होंगे. ऐसे में दिल्ली के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है. दिल्ली अभी टेबल में छठे नंबर पर है.

पंत की दिल्ली पर संजू की राजस्थान भारी

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स जब भी आमने-सामने आई हैं, तब दोनों टीमों के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिली है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक 28 मुकाबले खेले गए, जिसमें संजू की राजस्थान टीम ने 15 मैचों में बाजी मारी है. जबकि पंत की दिल्ली ने 13 मैच जीते हैं.

राजस्थान Vs दिल्ली हेड-टू-हेड

कुल मैच: 28
दिल्ली जीता: 13
राजस्थान जीता: 15

मैच में ये है दिल्ली-राजस्थान की प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, डोनोवन फेरीरा, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और आवेश खान.

इम्पैक्ट सब: जोस बटलर, कुलदीप सेन, तनुश कोटियन, कुणाल सिंह और टॉम कोहलर-कैडमोर.

दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदीन नायब, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा और खलील अहमद.

इम्पैक्ट सब: रसिक डार सलाम, प्रवीण दुबे, ललित यादव, सुमित कुमार और कुमार कुशाग्र.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Punjab News: सुखपाल खैहरा के बयान ने लिया राजनीतिक रंग, सीएम भगवंत मान ने रोड शो के दौरान पूछे तीखे सवाल

जतिंदर कुमार,जैतो। (Punjab Politcs Hindi News) खैहरा द्वारा बाहरी सूबों से आकर यहां मेहनत करने वाले लोगों के खिलाफ जो बोला जा रहा है वह उसकी छोटी सोच को दर्शाता है। हमें ऐसी छोटी सोच वाले लोगों से दूर रहना चाहिए। यह बात मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bha

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now