Indian Players Rest before World Cup- ऋषभ पंत की चोट, रोहित शर्मा की फॉर्म... IPL ने बढ़ाई टेंशन, वर्ल्ड कप में क्या होगा भारतीय टीम का?

4 1 17
Read Time5 Minute, 17 Second

Indian Players Rest before T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेटर्स इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में व्यस्त हैं. इसके बाद भारतीय टीम को जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है. यह टूर्नामेंट 1 जून से लेकर 29 जून तक खेला जाएगा.

भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है. यह मैच न्यूयॉर्क में होगा. इसके बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में अपना दूसरा मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ न्यूयॉर्क में ही खेलना है.

26 मई को होगा IPL फाइनल

मगर इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की मुश्किलें काफी बढ़ सकती हैं. इसका बड़ा कारण वर्कलोड मैनेजमेंट है. दरअसल, IPL 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा. जबकि ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला 19 मई को होगा.

ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों के लिए वर्ल्ड कप से पहले आराम के लिए ज्यादा समय नहीं रहेगा. आईपीएल के बाद कुछ दिन आराम जरूर करेंगे, लेकिन उसके बाद अमेरिका के लिए यात्रा करना होगा. उसके बाद वहां प्रैक्टिस में भी जुटना होगा. ऐसे में भारतीय टीम को चोट और खराब फॉर्म जैसी कई समस्याओं से जूझना पड़ सकता है.

Advertisement

कार एक्सींडेट के बाद लौटे ऋषभ पंत

इसमें सबसे बड़ी टेंशन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और कप्तान रोहित शर्मा के अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव को लेकर है. पंत का 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट हुए था. इसके बाद उन्होंने सीधे इसी IPL 2024 सीजन में वापसी की है.

अब यदि उन्हें पर्याप्त आराम नहीं मिला तो शायद उन्हें दिक्कत हो सकती है. ऐसे में लगातार मैच उनके लिए रिस्क हो सकते हैं. हालांकि वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में दूसरे विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन भी हैं. मगर पंत पहली पसंद ही रहेंगे.

रोहित को ब्रेक की जरूरत, फॉर्म हुई खराब

दूसरी ओर कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिनका फॉर्म एकदम गड़बड़ा गया है. रोहित ने पिछले 5 मैचों में महज 33 रन बनाए हैं, जो वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब बन गया है. देखने वाली बात ये भी है कि रोहित हर बार कैच आउट हुए हैं.

यानी उनकी स‍िक्स हिटिंग की काबिलियत इन 5 मैचों में संदेह में द‍िखती है. इस दौरान रोहित का औसत भी 6.60 का रहा है. यदि रोहित के शुरुआती 7 मैचों के प्रदर्शन देखा जाए तो उनका औसत 49.5 का रहा था. इस दौरान उन्होंने एक ताबड़तोड़ शतक भी लगाया था. मगर अब लगता है कि उन्हें लंबे ब्रेक की जरूरत है. ये बात ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क समेत कई दिग्गज भी कह चुके हैं.

पंड्या और सूर्या को लेकर भी ये टेंशन

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या भी इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले में वो धार नजर नहीं आ रही है, तो पहले कभी हुआ करती थी. हालांकि गेंदबाजी में जरूर वो कुछ विकेट ले रहे हैं. मगर बैटिंग भी बेहद जरूरी है. पंड्या के बारे में भी दिग्गजों का मानना है कि उन्हें आराम की जरूरत है. हालांकि वो लंबे ब्रेक के बाद ही IPL में लौटे हैं.

दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव की फॉर्म और फिटनेस भी चिंता का सबब बनी हुई है. सूर्या ने 9 पारियों में 334 रन बनाए हैं. इस दौरान 1 शतक और 3 फिफ्टी भी लगाई. मगर सूर्या की लय में निरंतरता की कमी दिखी है. हालांकि यह ज्यादा बड़ा मुद्दा नहीं, बल्कि उनकी फिटनेस खास है. सूर्या हाल ही में स्पोर्ट्स हार्निया के कारण IPL के शुरुआती कुछ मैचों से बाहर रहे थे. ऐसे में उन्हें आराम नहीं मिला, तो चोट उभरने का डर रहेगा.

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज.

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

टी20 वर्ल्ड कप का ग्रुप:

ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल

टी20 वर्ल्ड कप के सभी 55 मैचों काशेड्यूल:

1. शनिवार, 1 जून- यूएसए बनाम कनाडा, डलास
2. रविवार, 2 जून- वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, गुयाना
3. रविवार, 2 जून- नामीबिया बनाम ओमान, बारबाडोस
4. सोमवार, 3 जून- श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
5. सोमवार, 3 जून- अफगानिस्तान बनाम युगांडा, गुयाना
6. मंगलवार, 4 जून- इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
7. मंगलवार, 4 जून- नीदरलैंड्स बनाम नेपाल, डलास
8. बुधवार, 5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9. बुधवार, 5 जून- पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना
10. बुधवार, 5 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस
11. गुरुवार, 6 जून- यूएसए बनाम पाकिस्तान, डलास

Advertisement

12. गुरुवार, 6 जून- नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
13. शुक्रवार, 7 जून- कनाडा बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
14. शुक्रवार, 7 जून- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, गुयाना
15. शुक्रवार, 7 जून- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, डलास
16. शनिवार, 8 जून- नीदरलैंड्स बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
17. शनिवार, 8 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस
18. शनिवार, 8 जून- वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना
19. रविवार, 9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
20. रविवार, 9 जून- ओमान बनाम स्कॉटलैंड, एंटीगा
21. सोमवार, 10 जून- साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क
22. मंगलवार, 11 जून- पाकिस्तान बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क

23. मंगलवार, 11 जून- श्रीलंका बनाम नेपाल, फ्लोरिडा
24. मंगलवार, 11 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, एंटीगा
25. बुधवार, 12 जून- यूएसए बनाम भारत, न्यूयॉर्क
26. बुधवार, 12 जून- वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद
27. गुरुवार, 13 जून- इंग्लैंड बनाम ओमान, एंटीगा
28. गुरुवार, 13 जून- बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स, सेंट विंसेंट
29. गुरुवार, 13 जून- अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
30. शुक्रवार, 14 जून- यूएसए बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
31. शुक्रवार, 14 जून- साउथ अफ्रीका बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
32. शुक्रवार, 14 जून- न्यूजीलैंड बनाम युगांडा, त्रिनिदाद
33. शनिवार, 15 जून- भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा

Advertisement

34. शनिवार, 15 जून- नामीबिया बनाम इंग्लैंड, एंटीगा
35. शनिवार, 15 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, सेंट लूसिया
36. रविवार, 16 जून- पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
37. रविवार, 16 जून- बांग्लादेश बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
38. रविवार, 16 जून- श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स, सेंट लूसिया
39. सोमवार, 17 जून- न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
40. सोमवार, 17 जून- वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, सेंट लूसिया
41. बुधवार, 19 जून- ए2 बनाम डी1, एंटीगा
42. बुधवार, 19 जून- बी1 बनाम सी2, सेंट लूसिया
43. गुरुवार, 20 जून- सी1 बनाम ए1, बारबाडोस
44. गुरुवार, 20 जून- बी2 बनाम डी2, एंटीगा

45. शुक्रवार, 21 जून- बी1 बनाम डी1, सेंट लूसिया
46. शुक्रवार, 21 जून- ए2 बनाम सी2, बारबाडोस
47. शनिवार, 22 जून- ए1 बनाम डी2, एंटीगा
48. शनिवार, 22 जून- सी1 बनाम बी2, सेंट विंसेंट
49. रविवार, 23 जून- ए2 बनाम बी1, बारबाडोस
50. रविवार, 23 जून- सी2 बनाम डी1, एंटीगा
51. सोमवार, 24 जून- बी2 बनाम ए1, सेंट लूसिया
52. सोमवार, 24 जून- सी1 बनाम डी2, सेंट विंसेंट
53. बुधवार, 26 जून- सेमी 1, गुयाना
54. गुरुवार, 27 जून- सेमी 2, त्रिनिदाद
55. शनिवार, 29 जून- फाइनल, बारबाडोस
(शेड्यूल अमेरिकी समयानुसार)

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

RBSE 12th Result 2024: राजस्थान बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी, एक बार फिर छात्राओं ने मारी बाजी; प्राची सोनी को मिले सौ फीसदी नंबर

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। इस बार विज्ञान, वाणिज्य और कला का परीक्षा परिणाम एक साथ जारी किया गया। परिणाम में इस बार छात्राओं ने बाजी मारी है।

<

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now