Delhi Crime- घर में घुसकर बुजुर्ग डॉक्टर की बेरहमी से हत्या, किचन में पड़ा मिला शव

4 1 12
Read Time5 Minute, 17 Second

साउथ दिल्ली के पॉश इलाके जंगपुरा एक्सटेंशनमें एक 63 साल के डॉक्टर की उनके घर में हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.बताया जा रहा है कि हत्या के समय घर में कोई नहीं था.वह पेशे से जनरल फिजिशियन थे.

शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि लूट के इरादे से इस हत्या को अंजाम दिया गया. मृतक की पत्नी भी दिल्ली सरकार के अस्पताल में डॉक्टर है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई. वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

घर में घुसकर बुजुर्ग डॉक्टर की हत्या

बात दें, शाम करीब 6 बजकर 50 मिनट पर पीसीआर को एक कॉल मिली थी कि जंगपुरा एक्सटेंशन के सी ब्लॉक में डॉक्टर की हत्या कर दी गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.ऐसी आशंका जताई जा रही है कि 3 से 4 लोग घर में आए और लूट के चलते हत्या को अंजाम दिया और फरार हो गए.

Advertisement

मृतक की पहचान डॉक्टर योगेश चंद्र पॉल (उम्र 63 साल) के तौर हुई जो अपनी पत्नी डॉक्टर नीना पॉल के साथ मकान नंबर सी-9 अपर ग्राउंड फ्लोर जंगपुरा एक्सटेंशन में रह रहे थे. पुलिसमुताबिक गाला दबाकर हत्या की गई है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चल पाएगा.

पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की

लाश किचन में पड़ी थी, पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंची और सबूत इकट्ठा किए. घर का सामना बिखरा पड़ा था. जिसे देखकर ऐसी आशंका जताई जा रही है कि लूट के लिए डॉक्टर पॉल की हत्या की गई. हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Bihar Land Record News: 1970 से पहले का जमीन रिकॉर्ड पूर्णिया से आएगा किशनगंज, जनता को मिलेगी राहत

शैलेश, किशनगंज। जिला के भू स्वामियों को अपनी पुरानी जमीन के संबंध में जानकारी लेने के लिए पूर्णिया जिला जाना पड़ता है। किशनगंज जिला बनने के बाद भी जमीन का पुराना रिकॉर्ड आज भी पूर्णिया के रिकॉर्ड रूम में है।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now