Haryana News- गोकुल सेतिया की सुरक्षा याचिका पर HC ने गृह व परिवहन विभाग को लगाई कड़ी फटकार, जारी किया अवमानना नोटिस

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। गोकुल सेतिया की गाड़ी को बुलेट प्रूफ बनाने को लेकर चार सप्ताह में मंजूरी देने का विश्वास दिलाने के बावजूद देरी पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने गृह व परिवहन विभाग को जमकर फटकार लगाई। हाईकोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया कि यदि अगली सु

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। गोकुल सेतिया की गाड़ी को बुलेट प्रूफ बनाने को लेकर चार सप्ताह में मंजूरी देने का विश्वास दिलाने के बावजूद देरी पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने गृह व परिवहन विभाग को जमकर फटकार लगाई। हाईकोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया कि यदि अगली सुनवाई तक मंजूरी नहीं दी गई कि गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद व ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को खुद हाजिर रहना होगा।

loksabha election banner

सेतिया ने अपने और अपने परिवार के लिए सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश देने की हाई कोर्ट से मांग की थी । 34 वर्षीय गोकुल ने 2019 के राज्य विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) के समर्थन से एक आजाद उम्मीदवार के रूप में वर्तमान विधायक गोपाल कांडा के खिलाफ सिरसा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन वे चुनाव हार गए थे।

अपनी याचिका में गोकुल सेतिया ने बताया कि स्टेट स्पेशल आपरेशंस सेल (एसएसओसी) मोहाली ने एक ऑपरेशन चलाया और दो गैंगस्टरों सिरसा के कुलदीप सिंह किंगरा और कोटकपूरा के हरिंदर सिंह को गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें:Haryana News: सात साल बाद पीड़ित परिवार को मिला इंसाफ, सामूहिक दुष्कर्म के साथ दोहरी हत्याकांड में चार को फांसी की सजा

बंबीहा गिरोहके निशाने पर गोकुल सेतिया

ये दोनों बंबीहा गिरोहके हैं, जिसका नेतृत्व लकी पटियाल कर रहा है और इनके खिलाफ 19 दिसंबर 2022 को विभिन्न आरोपों के तहत मोहाली में एफआईआर दर्ज की गई थी। बाद में पूछताछ करने पर कुलदीप सिंह किंगरा ने खुलासा किया कि बंबीहा गैंगस्टर समूह याचिकाकर्ता को निशाना बनाने की योजना बना रहा है और इसकी टोह पहले ही ली जा चुकी है। 28 फरवरी 2023 को याचिकाकर्ता ने बुलेट प्रूफ वाहन की मंजूरी के साथ-साथ हथियार लाइसेंस देने के लिए डीसी सिरसा को एक आवेदन दिया था।

याचिका पर हरियाणा पुलिस ने स्टेट्स रिपोर्ट दायर कर बताया कि सेतिया की सुरक्षा में तीन गन मैन स्थाई तौर पर तैनात कर दिए है। याची ने अपनी नई गाड़ी को बुलेट प्रूफ करने की मांग की थी जिसे स्थानीय स्तर पर मंजूरी दे दी गई है और अब परिवहन विभाग नियमों के अनुसार इस पर चार सप्ताह मे निर्णय लेगा। सरकार के इस जवाब पर हाई कोर्ट ने सेतिया की याचिका का निपटारा कर दिया था।

हाईकोर्ट ने जारी किया अवमानना नोटिस

अब सेतिया ने याचिका दाखिल कर बताया कि कोर्ट को विश्वास दिलाने के बावजूद आदेश का पालन नहीं किया गया और उसे अभी तक बुलेट प्रूफ वाहन की अनुमति नहीं मिली है। इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए हाईकोर्ट ने अवमानना नोटिस जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें:Haryana News: दिव्यांग मतदाताओं के लिए होगी पिक एंड ड्रॉप की सुविधा, नेत्रहीन मतदाताओं के लिए होगी ये खास फैसिलिटी

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

RBSE Result 2024 Date: इस तारीख तक घोषित होंगे राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स के नतीजे, पढ़ें अपडेट

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों छात्र-छात्राओं के लिए काम की खबर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए हायर सेकेंडरी (कक्षा 12) के विज्ञान तथा वाणिज्य वर्गों

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now