Punjab Crime- वंचित महिला के अंतिम संस्‍कार को लेकर विवाद, दबंगों ने श्मशान जाने से रोका; पुलिस ने शांत करवाया मामला

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, बटाला। Punjab Crime News:बटाला के कस्बा घुमान के गांव बरियार में एक एक वंचित महिला के अंतिम संस्कार को लेकर दो गुटों में लड़ाई हो गई। महिला का अंतिम संस्‍कार को गांव के दबंगों ने अपने श्मशान घाट में करने से रोक दिय

4 1 7
Read Time5 Minute, 17 Second

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, बटाला। Punjab Crime News:बटाला के कस्बा घुमान के गांव बरियार में एक एक वंचित महिला के अंतिम संस्कार को लेकर दो गुटों में लड़ाई हो गई। महिला का अंतिम संस्‍कार को गांव के दबंगों ने अपने श्मशान घाट में करने से रोक दिया। जिसे लेकर दोनों गुट आमने-सामने हो गए और पता चलते ही डीएसपी श्री हरगोबिंदपुर और तहसीलदार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को संभाला।

loksabha election banner

दोनों वर्गों में छिड़ा विवाद

जानकारी के अनुसार गांव बरियार की वंचित महिला हरबंस कौर पत्नी सुच्चा सिंह की मौत हो गई थी। रविवार को जब मृतक महिला हरबंस कौर का संस्कार करने के लिए परिजन गांव में ही बने श्‍मशान घाट में लेकर गए तो गांव के दबंग लोगों ने महिला का संस्कार श्‍मशान घाट में करने से रोक दिया और गांव के दूसरे श्‍मशान घाट में ले जाने को कहा। जिसके बाद मामला गरमा गया और गांव में वंचित और समान्य वर्ग के लोग आमने-सामने खड़े हो गए।

प्रशासन ने शांत कराया मामला

मामला गरमाने की सूचना मिलने के तुरंत बाद तहसीलदार अर्चना शार्म, डीएसपी श्री हरगोबिंदपुर राजेश कक्कड़ भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। इस दौरान समान्य वर्ग के लोगों ने कहा कि गांव में दो शमशन घाट हैं जिसमें एक समान्य वर्ग और दूसरा वंचित वर्ग भाईचारे का श्‍मशान घाट है। इसलिए महिला का संस्कार वंचितों के श्‍मशान घाट में ही करना चाहिए।

यह भी पढ़ें:Anantnag Accident: गुरदासपुर का सैनिक अनंतनाग में बलिदान, सैन्‍य सम्‍मान के साथ किया गया अंतिम संस्‍कार

सरपंच बलविंदर कौर ने बताया पूरा मामला

जबकि इस दौरान गांव की सरपंच बलविंदर कौर ने कहा कि दूसरे श्‍मशान घाट के रास्ते में हड्‌डा रोड़ी है। जहां पर खुंखार कुत्ते हर समय रहते हैं। इसलिए महिला का संस्कार करने के लिए यहां पर लेकर आए हैं। काफी ज्यादा गर्मा गर्मी के बाद प्रशासन व पुलिस के समझाने के बाद महिला का अंतिम संस्कार सामान्य वर्ग के श्मशान घाट में किया गया।

यह भी पढ़ें:Bathinda Accident: दो कारों की टक्कर में एक की मौत, छह घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

डीएसपी श्री हरगोबिंदपुर राजेश कक्ड़ ने बताया कि मामले को सुलझा लिया गया है और महिला का संस्कार भी करवा दिया गया है। इस दौरान पूरे गांव ने फैसला लिया कि आज के बाद गांव में सिर्फ एक ही श्‍मशान घाट होगा और दूसरे श्‍मशान घाट को पार्क में बदला जाएगा।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Alamgir Alam: आलमगीर आलम पर कसता जा रहा शिकंजा! अवैध खनन घोटाले में भी भूमिका तलाश रही ED

राज्य ब्यूरो, रांची। साहिबगंज में 1250 करोड़ के अवैध पत्थर खनन मामले में भी ईडी के अधिकारियों की टीम अब मंत्री आलमगीर आलम की भूमिका तलाश रही है।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now