Rohini Acharya- रद्द हो जाएगा Lalu Yadav की बेटी रोहिणी का नामांकन? शिकायत करने इलेक्शन कमीशन पहुंची BJP

राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा ने सारण से राजद के लोकसभा प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के नामांकन पत्र और हलफनामा के विरुद्ध शिकायत की है। भाजपा न्यायियक मामले विभाग के संयोजक एसडी संजय ने लिखित शिकायत सारण के रिटर्निंग अधिकारी से की है।

4 1 20
Read Time5 Minute, 17 Second

राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा ने सारण से राजद के लोकसभा प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के नामांकन पत्र और हलफनामा के विरुद्ध शिकायत की है। भाजपा न्यायियक मामले विभाग के संयोजक एसडी संजय ने लिखित शिकायत सारण के रिटर्निंग अधिकारी से की है।

loksabha election banner

शिकायत में कहा गया है कि रोहिणी आचार्य ने अपनी आय एवं चल संपत्ति को लेकर इनकम टैक्स रिटर्न के संबंध में हलफनामा में गलत जानकारी दी है।

क्या है भाजपा का दावा?

रोहिणी ने अन्य बातों के अलावा, अपने आयकर को लेकर वर्ष 2022-23 के रिटर्न में 3,16, 360/- रुपये , 2021 -22 में 1,67,840/-, 2020-21 में 4,030/-, वर्ष 2019-20 में 3, 88,090 और वर्ष 2018-19 में 3, 89, 033/- रुपये दिखाया गया है। परंतु अपनी चल संपत्ति तीन करोड़ बताया है, जो कहां से आई इसका जिक्र नहीं है।

सिंगापुर की आय पर उठाया सवाल

पत्र में यह भी कहा गया है कि यह बात आम लोगों के सामने है कि रोहिणी आचार्य सिंगापुर में रहती हैं, लेकिन उन्होंने सिंगापुर के आय का ब्योरा नहीं दिया है, जबकि विदेश के आय का ब्योरा देना भी आवश्यक है।

रोहिणी के पते पर भी उठाया सवाल

पत्र में यह भी कहा गया है कि रोहिणी आचार्य ने अपने पता में 208, कौटिल्य नगर, एमपी/एम एलए कॉलोनी, पटना लिखा है, जबकि अचल संपत्ति के कॉलम में उन्होंने सिर्फ पटना के दानापुर में जमीन की चर्चा की है।

पासपोर्ट स्टेटस पर खड़ा किया प्रश्न

पत्र में कहा गया है कि रोहिणी आचार्य विगत 5 वर्ष से भी ज्यादा समय से सिंगापुर में रह रही है, किंतु उन्होंने हलफनामा में इस बात की घोषणा नहीं कि है कि वे भारत की निवासी हैं, जबकि इस बात की घोषणा करना भी आवश्यक है।

उन्होंने इस बात की भी चर्चा नहीं कि है कि वे अनिवासी भारतीय हो गई हैं। यही नहीं, पासपोर्ट के स्टेटस के संबंध में भी हलफनामा में जानकारी नहीं दी है।

नामांकन रद्द करने का किया आग्रह

ऐसे तमाम बिंदुओं को लेकर भाजपा ने जन प्रतिनिधि कानून, 1951 की धारा 36(4) के तहत रोहिणी आचार्य के नामांकन पत्र को रद्द करने का आग्रह किया गया है।

भाजपा न्यायिक मामले व चुनाव आयोग संपर्क विभाग के मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मेल के जरिए उक्त बातों की शिकायत निर्वाचन आयुक्त, बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सारण के रिटर्निंग ऑफिसर को दी गई है।

यह भी पढ़ें:Lalan Singh समेत इन करीबियों लोकसभा पहुंचा पाएंगे Nitish Kumar ? समर्थन में कर रहे ताबड़तोड़ जनसभाएं

PM Modi in Bihar: PM मोदी ने तेजस्वी को बताया बिहार का शहजादा, नेहरू और बाबा साहेब को यादकर कांग्रेस पर किया अटैक

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

लदने वाले हैं बाबुओं के दिन! तुरंत बनेगा Birth-Death Certificate, बस इस बात का इंतजार

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, भागलपुर। अब जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र समेत अन्य कागजात बनाने के लिए बाबुओं की चिरौरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के सॉफ्टवेयर में निगम के सभी विभाग के कागजातों को अपडेट किया जा रहा

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now