Rajasthan- झुंझुनूं में हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत, हादसे में 20 घायल; पुलिस कर रही जांच

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के थली गांव में एक बेकाबू स्कॉर्पियो बाइक को टक्कर मारने के बाद मिनी बस से जाकर टकरा गई। इस टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक बाइक सवार के साथ ही स्कॉर्पियो में सवार

4 1 17
Read Time5 Minute, 17 Second

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के थली गांव में एक बेकाबू स्कॉर्पियो बाइक को टक्कर मारने के बाद मिनी बस से जाकर टकरा गई। इस टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक बाइक सवार के साथ ही स्कॉर्पियो में सवार तीन और बस के चालक की मौत हो गई। बस में सवार 20 यात्री घायल हो गए।

loksabha election banner

सिंघाना पुलिस थाना अधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि सोमवार सुबह बेकाबू स्कार्पियो बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद सामने से आ रही मिनी बस से जाकर टकरा गई। इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार करणवीर, रिंकू और राहुल की मौत हो गई। राहुल हरियाणा के नारेड़ी निजामपुर का निवासी था। करणवीर सेना में जवान था। वह मध्यप्रदेश के जबलपुर में तैनात था।

करणवीर इन दिनों अवकाश पर अपने गांव हमीरपुर आया हुआ था। रिंकू करणवीर का स्वजन था। हादसे में बाइक सवार सुरेश की मौत भी हुई है। सुरेश झुंझुनूं जिले में सेफरागुवार गांव का निवासी था। एक अन्य मृतक बस चापलक हनुमान भी झुंझुंनूं जिले के सिंघाना का निवासी था। हादसे के समय बस में करीब 25 लोग बैठे थे। बस और स्कॉर्पियो की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को सिंंघाना असप्ताल पहुंचाया। वहीं घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा गया है। घायलों में पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान उनके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर की गई। पुलिस ने मृतकों के स्वजनों को सूचना दी। स्वजनों के पहुंचने के बाद शवों का पोस्टमार्टम हुआ। सभी घायलों की पहचान कर के उनके स्वजनों को भी सूचना दी गई है।

यह भी पढ़ें-Kerala: केरल के मुख्यमंत्री की बेटी को विजिलेंस कोर्ट से मिला झटका, वित्तीय लेनदेन मामले में दाखिल की गई थी याचिका


यह भी पढ़ें-राहुल गांधी के बयान पर भड़के देशभर के कुलपति, शिक्षाविदों ने की कार्रवाई की मांग; कांग्रेस ने भी दी प्रतिक्रिया

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

इधर AAP का प्रदर्शन और उधर केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, स्वाति मालीवाल केस से जुड़ा है मामला

नई दिल्ली: एक तरफ आम आदमी पार्टी के नेता बीजेपी दफ्तर की ओर कूच कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस दोबारा सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंची है। स्वाति मालीवाल केस में दिल्ली पुलिस को घटना का सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर अब तक नहीं मिला है। म

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now