टाटा इंस्टीट्यूट की छात्रा को बॉम्बे HC से मिली राहत, कॉलेज के खिलाफ पोस्ट करने पर किया था रेस्टिगेट

4 1 81
Read Time5 Minute, 17 Second

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) से निकाली गई छात्रा को बॉम्बे हाईकोर्ट ने राहत दे दी है. कोर्ट ने आदेश दिया है कि छात्रा के खिलाफ कॉलेज संस्थान ने जो एक्शन लिया है उसे वापस लिया जाए. अब संस्थान को छात्रा के रेस्टिगेशनपर दोबारा विचार करना होगा.

दरअसल, छात्राने TISS में दो साल के हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स के लिए अपना नामांकन कराया था. छात्रा के ऊपर आरोप है कि उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर संस्थान के डीन और इंटर्नशिप को-ऑर्डिनेटर को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला था. छात्रा का सोशल मीडिया पोस्ट देखने के बाद TISS ने 11 अक्टूबर, 2022 को तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया. इस तीन सदस्यीय जांच समिति ने 25 अक्टूबर को अपनी रिपोर्ट सौंपी, जिसमें छात्र को कॉलेज से रेस्टिगेट की सलाह दी गई. कॉलेज से निकाले जाने के बाद छात्रा ने 3 नवंबर 2022 में ही उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. हालांकि, अदालत ने कहा था कि छात्रा इस मामले में कॉलेज अथॉरिटी से बात कर सकती है.

डीन पर लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप

Advertisement

इसके बाद छात्रा ने कॉलेज अथॉरिटी से बात की और जवाब मिला कि उसके खिलाफ लगाए गए आरोप बहुत गंभीर हैं और इसलिए वह संस्थान से उसके रेस्टिगेशन को बदल नहीं सकते. छात्रा ने 19 अक्टूबर को फिर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. कॉलेज अथॉरिटी ने कोर्ट में 23 दिसंबर, 2023 को एक रिपोर्ट सब्मिट की, जिसमें संस्थान ने बताया कि कॉलेज की छवि को खराब करने के लिए छात्रा (याचिकाकर्ता)डीन परयौन उत्पीड़नका आरोप भी लगा चुकी है, उस केस मेंडीन कोअग्रिम जमानत मिली थी.संस्थान ने आगे बताया कि याचिकाकर्ता की यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली शिकायत झूठी थी. छात्रा ने माफी भी मांगी थी.

इस मामले को लेकर बेंच ने कहा कि यह एक अलग मामला है, इस मुद्दे को एक साथ जोड़ने की जरूरत नहीं थी. कोर्ट ने आदेश दिया कि छात्रा का रेस्टिगेशन कैंसिल किया जाए और इन दोनों मुद्दों पर अथॉरिटी और छात्रा आपस में बात करें.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Afghanistan Vs Sri Lanka, Asia Cup Final: अफगानिस्तान की ए टीम ने रचा इतिहास... पहली बार जीता इमर्जिंग एशिया कप, श्रीलंका को हराया

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now