England Players in IPL 2024- आईपीएल प्लेऑफ से पहले 5 टीमों को तगड़ा झटका! 4 विदेशी प्लेयर घर लौटे, 4 जल्द लौटेंगे

4 1 26
Read Time5 Minute, 17 Second

Jos Buttler, England Players in IPL 2024: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन अब अपने प्लेऑफ राउंड की ओर तेजी से बढ़ रहा है. ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 19 मई को होगा. मगर अभी सिर्फ एक टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने ही प्लेऑफ में जगह पक्की की है.

मगर इस प्लेऑफ राउंड से पहले IPL में खेल रहे इंग्लैंड के 8 खिलाड़ियों को घर लौटना है. इनमें से 4 वापस जा चुके हैं. जबकि अगले 4 इस हफ्ते जा सकते हैं. घर लौटने वाले 4 प्लेयर जोस बटलर, रीस टॉपली, विल जैक्स और लियाम लिविंगस्टोन हैं.

ये 4 इंग्लिश खिलाड़ी अपने घर लौट गए

बटलर राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेल रहे थे. जबकि टॉपली और जैक्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए धूम मचाई. लिविंगस्टोन इस IPL में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे. ऐसे में इन तीन टीमों को तगड़ा झटका लगा है.

राजस्थान भी लगभग प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. बेंगलुरु अब भी रेस में है. जबकि पंजाब बाहर हो गई है. दूसरी ओर मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन और फिल साल्ट इस हफ्ते घर लौट सकते हैं. मोईन इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), बेयरस्टो और सैम करन पंजाब किंग्स और साल्ट कोलकाता टीम के लिए खेल रहे हैं.

Advertisement

वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान सीरीज खेलेंगे

बता दें कि IPL के ठीक बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा. इसी टूर्नामेंट को लेकर इंग्लैंड के सभी प्लेयर घर लौट रहे हैं, जहां वो नेशनल ड्यूटी के तहत अपनी टीम को जॉइन करेंगे. इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप के लिए पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.

हालांकि वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ 4 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज खेलनी है. ऐसे में IPL के बीच से घर लौट रहे सभी 8 इंग्लिश प्लेयर भी इस सीरीज में उतरेंगे. इसके बाद वो वर्ल्ड कप खेलेंगे. इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 मई को हेडिंग्ले में खेला जाएगा.

ये हैं 5 IPL टीमों के 8 इंग्लिश प्लेयर

कोलकाता नाइट राइडर्स : फिल साल्‍ट
चेन्नई सुपर किंग्स : मोईन अली
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर (घर लौटे)
पंजाब किंग्स: सैम करन, जॉनी बेयरस्‍टो, लियाम लिविंगस्‍टोन (घर लौटे).
बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स: विल जैक्‍स, रीस टॉप्ली (दोनों घर लौटे)

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड टीम:

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले, मार्क वुड.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Budget: 1 करोड़ युवाओं के लिए खुशखबरी, टॉप कंपनियों में ट्रेनिंग... साथ ही मंथली मिलेंगे 5000 रुपये

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now