Orange Cap Holder IPL Tilte Record- आईपीएल की अनलकी ऑरैंज कैप... खिताब को लेकर हमेशा रुलाया! आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान

4 1 36
Read Time5 Minute, 17 Second

Orange Cap Holder IPL Tilte Record: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन अब अपने प्लेऑफ में एंट्री करने जा रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) प्लेऑफ में जगह पक्की करने वाली अकेली टीम है. जबकि राजस्थान रॉयल्स (RR) प्लेऑफ में लगभग पहुंच चुकी है. ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 19 मई को होगा.

साथ ही अभी ऑरेंज कैप रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली के पास है. उन्होंने अब तक 13 मैचों में सबसे ज्यादा 661 रन बनाए हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हैं, जिन्होंने 13 मैचों में 583 रन बनाए हैं.

मगर यहां फैन्स को यह जानकार निराशा होगी कि आईपीएल इतिहास में सिर्फ ऑरेंज कैप जीतना ही खिताब जीतने की गारंटी नहीं होती है. यह हम नहीं, बल्कि आंकड़े गवाही दे रहे हैं. पिछले 16 सीजन में सिर्फ दो मौके ही ऐसे आए, जब ऑरेंज कैप विजेता ने अपनी टीम कोचैम्पियन बनाया.

सिर्फ उथप्पा और ऋतुराज ही कर सके कमाल

सबसे पहले 2014 के सीजन में ऐसा हुआ था, तब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने उस सीजन में 44 कीऔसत से 660 रन बनाते हुए ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया था. उसी सीजन में गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर की टीम चैम्पियन भी बनी थी.

Advertisement

उथप्पा के बाद 6 सीजन तक फिर वही हाल रहा और ऑरेंज कैप विजेता खिलाड़ी अपनी टीम को चैम्पियन नहीं बना सके. मगर 2021 के सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मिथक को तोड़ा. ऋतुराज ने आईपीएल 2021 में45.35 के एवरेज से 635 रन बनाते हुए ऑरेंज कैप पर कब्जा किया था.उनके इस प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)भी चैम्पियन बनने में कामयाब रही थी.

आईपीएल के पिछले यानी 2023 सीजन में शुभमन गिल ने 59.33 के औसत से 890 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल की थी, लेकिन उनकी टीम गुजरात टाइटन्स (GT) फाइनल में हार गई थी. तब चेन्नई टीम ने 5 विकेट से हराया था.

IPL में ऑरेंज कैप विनर्स और उस सीजन में चैम्पियन टीम:

IPL सीजन चैम्पियन टीम ऑरेंज कैप विनर रन बनाए
2023 चेन्नई सुपर किंग्स शुभमन गिल (गुजरात टाइटन्स) 890
2022 गुजरात टाइटन्स जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स) 863
2021 चेन्नई सुपर किंग्स ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स) 635
2020 मुंबई इंडियंस केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब) 670
2019 मुंबई इंडियंस डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) 692
2018 चेन्नई सुपर किंग्स केन विलियमसन (सनराइजर्स हैदराबाद) 735
2017 मुंबई इंडियंस डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) 641
2016 सनराइजर्स हैदराबाद विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) 973
2015 मुंबई इंडियंस डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) 562
2014 कोलकाता नाइट राइडर्स रॉबिन उथप्पा (कोलकाता नाइट राइडर्स) 660
2013 मुंबई इंडियंस माइकल हसी (चेन्नई सुपर किंग्स) 733
2012 कोलकाता नाइट राइडर्स क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) 733
2011 चेन्नई सुपर किंग्स क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) 608
2010 चेन्नई सुपर किंग्स सचिन तेंदुलकर (मुंबई इंडियंस) 618
2009 डेक्कन चार्जर्स मैथ्यू हेडन (चेन्नई सुपर किंग्स) 572
2008 राजस्थान रॉयल्स शॉन मार्श (किंग्स इलेवन पंजाब) 616

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी इस मामले में फिसड्डी

Advertisement

आईपीएल में 5 बार खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस (MI) टीम के खिलाड़ी ऑरेंज कैप के मामले में सबसे ज्यादा फिसड्डी साबित हुए हैं. मुंबई की तरफ से महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ही ऑरेंज कैप जीत पाए. सचिन ने 2010 के सीजन में 618 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम किया किया था.

वॉर्नर के नाम सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 3 बार ऑरेंज कैप अपने नाम की हैं. वॉर्नर ने 2015, 2017 और 2019 सीजन में ऑरेंज कैप जीती थी. चौंकाने वाले बात ये है कि इन तीनों मौकों पर वह अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को खिताब नहीं जिता सके. 2016 के सीजन में डेविड वॉर्नर ने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को जरूर IPL चैम्पियन बनाया था.

किंग कोहली भी नहीं जिता पाए खिताब

आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 2016 के सीजन में 81.08 की औसत से 973 रन बनाए थे.

इस यादगार प्रदर्शन के बावजूद विराट कोहली अपनी RCB टीम को खिताब नहीं जिता सके थे. इस 2016 सीजन में आरसीबी फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 रनों से करारी शिकस्त दी थी.इन आंकडों सेस्पष्ट है कि ऑरेंज कैप जीतना ही खिताब जीतने की गारंटी नहीं है.

Advertisement

IPL Points Table 13-05-24

आरसीबी और चेन्नई के बीच प्लेऑफ की जंग

बता दें कि इस हार बेंगलुरु टीम ने अब तक 13 में से 6 मुकाबले जीते हैं. वो अभी 12 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. उसे प्लेऑफ की दावेदारी के लिए आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़े मार्जिन से हराना होगा. साथ ही दूसरी टीमों की हार की भी दुआ करनी होगी.

इसके बाद ही आरसीबी प्लेऑफ और फिर फाइनल तक पहुंच सकती है. यदि आरसीबी प्लेऑफ की रेस से बाहर होती है और चेन्नई आगे बढ़ती है, तो ऋतुराज ऑरेंज कैप के मामले में कोहली को पछाड़ सकते हैं. या फिर चेन्नई और आरसीबी दोनों भी प्लेऑफ से बाहर हो सकती हैं. समीकरण कुछ भी हो सकता है. अब देखते हैं कि तीसरी बार ऑरेंज कैप विनर अपनी टीम को चैम्पियन बना पाता है या नहीं.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Budget: 1 करोड़ युवाओं के लिए खुशखबरी, टॉप कंपनियों में ट्रेनिंग... साथ ही मंथली मिलेंगे 5000 रुपये

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now