IPL 2024, Virat Kohli Strike Rate- विराट कोहली के स्ट्राइक-रेट पर क्यों उठ रहे सवाल... रोहित शर्मा तोउनसेकाफीपीछे

4 1 22
Read Time5 Minute, 17 Second

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाजविराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया है. कोहली ऑरेंज कैप की रेस में फिलहाल सबसे आगे हैं. कोहली आईपीएल 2024 में अब तक 13 मुकाबलोंमें 66.10 के एवरेज से 661 रन बना चुके हैं. इस दौरानउनका स्ट्राइक रेट 155.16रहा है और उन्होंने 1 शतक के अलावा 5 अर्धशतक जड़े हैं.

देखा जाए तो मौजूदा आईपीएल सीजन में कोहली कास्ट्राइक-रेट उनके टी20 करियर के स्ट्राइक-रेट (134.41) से काफी अधिक है. किंग कोहली ने इससीजन में कई दमदार पारियां खेली हैं, लेकिन फिर भी उनके स्ट्राइक-रेट पर सवाल खड़े हो रहे हैं. महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी कोहली के स्ट्राइक-रेट पर सवाल उठाए थे. हालांकि कोहली ने गुजरात के खिलाफ धांसू अर्धशतक लगाने के बाद आलोचकों को जमकर फटकार लगाई थी.

35 वर्षीय कोहली ने कहा था, 'इस पर भी बातें होती है. लेकिन आपको अपने गेम के बारे में ज्यादा बेहतर पता होताहै. हम अपने आत्मसम्मान के लिए खेल रहे थे. हम उन फैन्स के लिए खेलना चाहते हैं जो हमारा समर्थनकरते हैं. हमें पता है कि हमने टूर्नामेंट में उतना सही नहीं खेला. मगरहम और अच्छा कर सकते हैं, जिसके लिए हम कोशिश करना जारी रखेंगे.'

Advertisement

विराट कोहली ने 25 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)के ख‍िलाफ मैच में 43 गेंदों पर 51 रन बनाए थे, इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 118.60 रहाथा. इस कारण उनकी आलोचना हुई थी. हालांकिकोहली ने गुजरात टाइटन्स (GT)के ख‍िलाफ 28 अप्रैल को हुए मैच में 159.09 के स्ट्राइक रेट से 44 गेंदों पर नाबाद 70 रन बनाए.

अब धुआंधार पारियां खेल रहे विराट कोहली

इसके बाद कोहली ने 4 मई को गुजरात टाइटन्स के हीखिलाफ 27 गेंदों पर 42 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 155.55 का रहा था. फिर 9 मई को पंजाब किंग्स (PBKS)के खिलाफ मैच मेंतो कोहली का स्ट्राइक-रेट काफी ज्यादा रहा. तब उन्होंने 47 गेंदों पर 92 रनों की धांसू पारी खेली. आखिर में 12 मई को दिल्ली कैपिटल्स (DC)के खिलाफमैच में कोहली ने 207.66 के स्ट्राइक-रेट से 13 बॉल पर 27 रन बना डाले.

kohli

रोहित-यशस्वी से बेहतर है कोहली का स्ट्राइक-रेट

खास बात यह है कि मौजूदा आईपीएल सीजन में विराट कोहली का स्ट्राइक-रेट रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे धुरंधरबल्लेबाजों से ज्यादा है. रोहित शर्मा ने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस (MI)के लिए अब तक 13 मैचों में 29.08 के एवरेज से 349 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 145.41 रहा है और उन्होंने एक शतक लगाया.

Advertisement

हालांकि रोहित शर्मा ने शुरुआती 7मैचों में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उसके बाद हिटमैन की फॉर्म गड़बड़ा गई. शुरुआती 7 मैचों में रोहित ने 297 बनाए थे और उनका एवरेज 49.5 का था. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ख‍िलाफ वानखेड़े स्टेडियम में हुए मैच में तो रोहित ने नाबाद शतक जड़ा था. मगर आखिरी 6 मुकाबलों में रोहित के बल्ले से महज 52 रन आए. इसमें रोहित का बल्लेबाजी एवरेज 8.66 रहा.

दूसरी ओर यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स (RR)के लिए अब तक 12 मैचों में 31.27 की औसत से 344 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल रहे. मौजूदा आईपीएल सीजन में यशस्वी जायसवाल का स्ट्राइक रेट 153.57 रहा है. यानी विराट कोहली रन और एवरेज के मामले में रोहित-यशस्वी से तो आगे हैं ही, स्ट्राइक-रेट भी इन दोनों से बेहतर है.

विराट कोहली, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवालआईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी भाग लेने जा रहे हैं, जो 1 जून से लेकर जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है. कोहली तो शानदार फॉर्म में है, लेकिन रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल मौजूदा सीजन में उतने टच में नहीं दिखे हैं. टी20 वर्ल्ड कप में इन तीनों बल्लेबाजों का फॉर्म में रहना काफी जरूरी होगा.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Budget: 1 करोड़ युवाओं के लिए खुशखबरी, टॉप कंपनियों में ट्रेनिंग... साथ ही मंथली मिलेंगे 5000 रुपये

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now