Bangladesh T20 World Cup 2024 Team Squad: अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बांग्लादेश ने अपनी टी20 टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में चोटिल तस्कीन अहमद को बांग्लादेश को भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए शामिल किया गया है.
खास बात यह है कि इंजर्ड खिलाड़ी तस्कीन को टीम की कप्तानी सौंपी गई. वहीं टीम की कमान नजमुल हुसैन शंतो को कप्तानी सौंपी गई है. जबकि बांग्लादेशी टीम में शाकिब अल हसन को भी जगह मिली है.
स्टार ऑलराउंडर शाकिब 2007 में उद्घाटन संस्करण के बाद से हर टी20 वर्ल्ड कप खेला है. शाकिब अल हसन की हाल में लंबे अंतराल के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी दो टी-20 मैचों के लिए वापसी हुई थी.
तस्कीन अहमद को 12 मई को जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें टी20 मैच से पहले चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वह वह मैच नहीं खेल पाए थे. उन्होंने चार मैचों में आठ विकेट लिए थे, इस कारण उनको 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया था.
धाकड़ तेज गेंदबाज तस्कीन कोसाइड स्ट्रेन का सामना करना पड़ा था, अब वह अगले कुछ सप्ताह तक ट्रीटमेंट लेंगे. इसके बाद उनकी मैदान पर वापसी होगी.
वहीं इस साल व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपने खराब फॉर्म के बावजूद लिटन दास को भी टी20 टीम में जगह मिली है. बांग्लादेश टूर्नामेंट का अपना पहला मैच 8 जून को डलास में श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तस्कीन अहमद (उपकप्तान), लिटन दास, सौम्य सरकार, तंजीद हसन, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, जेकर अली, तनवीर इस्लाम, मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.