IND Women vs SA Women- टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से रौंदा, टी20 सीरीज 1-1 से बराबर

4 1 34
Read Time5 Minute, 17 Second

India beat SA by 10 wickets: पूजा वस्त्राकर और राधा यादव की उम्दा गेंदबाजी से भारत ने तीसरे और अंतिम महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को10 विकेट से करारी शिकस्त दी. टीम इंडिया को यह एकतरफा जीत 55 गेंदें शेष रहते मिली. इसके साथ ही तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर रही.

तेज गेंदबाज वस्त्राकर (13 रनों पर 4 विकेट) ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 4, जबकि बाएं हाथ की स्पिनर राधा (6 रनों पर 3 विकेट) ने 3 विकेट चटकाए, जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम 17.1 ओवरों में 84 रनों पर ढेर हो गई. भारत ने 10.5 ओवरोंमें बिना किसी नुकसान के 88 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. स्मृति मंधाना 40 गेंदों पर 54 रन और शेफाली वर्मा 25 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद रहीं.

दक्षिण अफ्रीका ने पहला मैच 12 रनों से जीता था, जबकि दूसरा मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था. भारत ने इससे पहले वनडे श्रृंखला में 3-0 से जीत दर्ज करने के अलावा एकमात्र टेस्ट मैच भी अपने नाम किया था.

मंधाना ने अयोबांगा खाका पर दो चौके लगाकर शुरुआत की. इसके बाद दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने सहजता से रन बटोरे. भारत में पावर प्ले में 40 रन बनाए. इसके बाद मंधाना दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजों पर पूरी तरह हावी हो गई.

मंधाना ने नेदिन डि क्लर्क पर दो चौके और विजयी छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए. शेफाली ने अपनी पारी में 3 चौके लगाए. जब वह 24 रनों पर थीं, तब उन्हें जीवनदान भी मिला.

इससे पहले भारत की तरफ से वस्त्राकर और राधा के अलावा अरुंधति रेड्डी (14 रनोंपर एक विकेट), श्रेयंका पाटिल (19 रनों पर एक विकेट) और दीप्ति शर्मा (20 रनों पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया.

दक्षिण अफ्रीका की ओर से सलामी बल्लेबाज तेजमिन ब्रिट्स ही 20 रनों के आंकड़े को छू पाई. भारत ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी का न्योता दिया, जिसके बाद टीम ने कप्तान लॉरा वोलवार्ट (9) और मारिजेन कैप (10) के विकेट गंवाकर पावर प्ले में 39 रन जोड़े थे.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Ami Je Tomar 3.0: विद्या-माधुरी के बीच हुई कांटे की टक्कर, फैन्स हुए इम्प्रेस

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now