Odisha News- हीराकुद बांध के 22 गेट खुलने से महानदी उफान पर, लोगों के लिए चेतावनी जारी

संबलपुर संवाद सूत्र। हीराकुद बांध के 22 गेट खोलकर महानदी में बाढ़ का पानी छोड़े जाने से महानदी उफान पर है और महानदी तट के कुछ निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है। इसे लेकर संबलपुर जिला प्रशासन की ओर से निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को स

4 1 23
Read Time5 Minute, 17 Second

संबलपुर संवाद सूत्र। हीराकुद बांध के 22 गेट खोलकर महानदी में बाढ़ का पानी छोड़े जाने से महानदी उफान पर है और महानदी तट के कुछ निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है। इसे लेकर संबलपुर जिला प्रशासन की ओर से निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क करने समेत कुछ परिवार को सुरक्षित स्थानों में रहने भेज दिया गया है।

शुक्रवार की शाम, हीराकुद बांध नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह से शुक्रवार की सुबह तक हीराकुद बांध के ऊपरी मुहाने पर 72.78 मिमी और निचले मुहाने पर 46.80 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

ऊपरी मुहाने पर हुई बारिश का पानी हीराकुद बांध के जलभंडार में प्रवेश करने से बांध का जलस्तर बढ़ने लगा है। इसे देखते हुए शुक्रवार के पूर्वान्ह बांध के 6 और गेट खोलकर कुल 20 गेटों से महानदी में पानी छोड़ा जा रहा था। शाम के समय जलभंडार में प्रवेश करते पानी की मात्रा अधिक होने के बाद और 2 गेटों को खोला गया। ऐसे में, कुल मिलाकर अबतक बांध के 22 गेटों से महानदी में पानी छोड़ा जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम 6 बजे तक बांध के जलभंडार का जलस्तर 627.91 फुट रिकॉर्ड किया गया। इस दौरान बांध के जलभंडार में प्रति सेकंड 2 लाख 96 हजार 663 घनफुट पानी प्रवेश कर रहा था और 3 लाख 53 हजार 842 घनफुट पानी महानदी में छोड़ा जा रहा था।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Haryana News: बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने पावर यूनियन के नेताओं को दी तहजीब और मर्यादा सीखने की नसीहत

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत चौटाला (Ranjeet Chautala) ने आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्स यूनियन (All Haryana Power Corporation Workers Union) के नेताओं को तहजीब और मर्याद सीखने की नसीहत दी है।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now