पहली बार 70 परसेंट नीचे आया इस सरकारी बैंक का प्रॉफ‍िट, अब शेयर में आएगी ग‍िरावट?

punjab and sind bank q4 results: पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर में सोमवार के कारोबारी सत्र के दौरान ग‍िरावट देखने को म‍िल सकती है. इस ग‍िरावट का कारण बैंक के नेट प्रॉफ‍िट में आई जबरदस्‍त को माना जा रहा है. ऐसा पहली बार हुआ है जब

4 1 117
Read Time5 Minute, 17 Second

punjab and sind bank q4 results: पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर में सोमवार के कारोबारी सत्र के दौरान ग‍िरावट देखने को म‍िल सकती है. इस ग‍िरावट का कारण बैंक के नेट प्रॉफ‍िट में आई जबरदस्‍त को माना जा रहा है. ऐसा पहली बार हुआ है जब बैंक का प्रॉफ‍िट 70 प्रत‍िशत तक ग‍िर गया है. पंजाब एंड सिंध बैंक (Pujnab & Sind Bank) का नेट प्रॉफ‍िट जनवरी-मार्च तिमाही में 70 प्रतिशत घटकर 139 करोड़ रुपये रह गया. फंसे हुए लोन के कारण बैंक के प्रॉफ‍िट में कमी आई है.

ब्याज से आमदनी भी बढ़कर 2,481 करोड़ हुई

बैंक की तरफ से शेयर बाजार को जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही के नतीजों की जानकारी दी गई. बैंक की तरफ से बताया गया क‍ि एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक ने 457 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफ‍िट कमाया था. समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल आमदनी बढ़कर 2,894 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,652 करोड़ रुपये थी. पंजाब एंड सिंध बैंक ने कहा कि उसकी ब्याज से आमदनी भी बढ़कर 2,481 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले फाइनेंश‍ियल ईयर की समान तिमाही में 2,105 करोड़ रुपये थी.

फंसे लोन के ल‍िए 111 करोड़ का प्रावधान किया बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (NPA) 31 मार्च 2024 तक सकल अग्रिम का 5.43 प्रतिशत हो गईं. इसका शुद्ध एनके पीए भी घटकर कुल लोन का 1.63 प्रतिशत हो गया. हालांकि, बैंक ने समीक्षाधीन तिमाही में फंसे लोन के ल‍िए 111 करोड़ रुपये का प्रावधान किया. पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में बैंक का नेट प्रॉफ‍िट आधे से भी ज्‍यादा घटकर 595 करोड़ रुपये रह गया, जबकि 2022-23 में यह 1,313 करोड़ रुपये था.

इस दौरान बैंक की कुल आमदनी बढ़कर 10,915 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष में 8,933 करोड़ रुपये थी. पंजाब एंड सिंध बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर्स ने 10 रुपये के फेस प्राइस वाले हर शेयर पर 0.20 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है, जो आगामी एनुअल जनरल मीट‍िंग (AGM) में अनुमोदन के अधीन है.

शेयर का हाल शुक्रवार को बंद हुए कारोबारी सत्र में पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर में करीब आधा प्रत‍िशत की ग‍िरावट देखी गई. कारोबारी सत्र की शुरुआत में यह हरे न‍िशान के साथ 58.58 रुपये पर खुला था. लेक‍िन बाद में मामूली ग‍िरावट के साथ 57.10 रुपये पर बंद हुआ. जानकारों का कहना है क‍ि नेट प्रॉफ‍िट में बड़ी कमी होने से सोमवार के कारोबार में शेयर में ग‍िरावट देखी जा सकती है. शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 29.41 रुपये और हाई लेवल 77.50 रुपये है.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

दिल्ली में घने कोहरे के बीच राहत की खबर, अभी लागू नहीं होंगी ग्रैप-3 की पांबदियां, जानें क्यों

नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर में बुधवार को सुबह से ही काफी बदलाव देखने को मिला। पूरे एनसीआर को धुंध की एक चादर ने ढक लिया था। स्मॉग के चलते पारे में भी गिरावट दर्ज की गई है। सुबह के वक्त लोगों को ठंड का एहसास भी हुआ। मौसम विभाग की माने तो आने वाले

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now