Anil Ambani की कंपनी के शेयर में फ‍िर अपर सर्क‍िट,1 रुपये के स्‍टॉक ने क‍िया मालामाल

Reliance Power Share Price: अन‍िल अंबानी (Anil Ambani) के माल‍िकाना हक वाली र‍िलायंस पावर के शेयर में प‍िछले कुछ समय से जबरदस्‍त तेजी देखी जा रही है. छोटे अंबानी की र‍िलायंस पावर में मंगलवार को अपर सर्क‍िट लग गया. देश और दुन‍िया के अमीरों की ल‍िस्

4 1 117
Read Time5 Minute, 17 Second

Reliance Power Share Price: अन‍िल अंबानी (Anil Ambani) के माल‍िकाना हक वाली र‍िलायंस पावर के शेयर में प‍िछले कुछ समय से जबरदस्‍त तेजी देखी जा रही है. छोटे अंबानी की र‍िलायंस पावर में मंगलवार को अपर सर्क‍िट लग गया. देश और दुन‍िया के अमीरों की ल‍िस्‍ट में शाम‍िल रहे अन‍िल अंबानी प‍िछले कुछ साल से अपने सबसे खराब स्‍थ‍ित‍ि से गुजर रहे हैं. लेक‍िन अब र‍िलायंस पावर के शेयर में लगातार तेजी देखने को म‍िल रही है. मंगलवार को कंपनी का शेयर 5 प्रत‍िशत के अपर सर्क‍िट के साथ 25.63 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी के शेयर में प‍िछले चार साल से तेजी का स‍िलस‍िल देखा जा रहा है.

28 रुपये के लेवल से नीचे आया शेयर

अप्रैल महीने में शेयर को 28 रुपये के करीब ट्रेड करते देखा गया था. हालांक‍ि उसके बाद इसमें ग‍िरावट आने के बा अब फ‍िर से तेजी देखी जा रही है. प‍िछले चार साल के दौरान शेयर का रेट 1 रुपये से चढ़कर 34 रुपये तक गया. लेक‍िन अब यह फ‍िर से 26 रुपये के आसपास ट्रेंड कर रहा है. चार साल पहले की ही बात है जब 27 मार्च 2020 को शेयर की कीमत 1.13 रुपये थी. अब मंगलवार (14 मई) को यह शेयर 25.63 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कारोबारी सत्र में अपर सर्क‍िट लगने के बाद शेयर में ट्रेड नहीं हो रहा है.

मंगलवार को शेयर में लगा 5 प्रत‍िशत का अपर सर्क‍िट शेयर मंगलवार सुबह 24.60 रुपये पर खुलने के बाद 5 प्रत‍िशत चढ़कर 25.63 रुपये पर पहुंच गया. इसके बाद इसमें ट्रेड नहीं हो रहा. कारोबारी सत्र के दौरान यह 24.59 रुपये के लो लेवल तक भी गया. शेयर में यद‍ि क‍िसी ने चार साल पहले एक लाख का न‍िवेश क‍िया होगा तो आज उसका यह न‍िवेश बढ़कर 22 लाख के पार पहुंच गया. कंपनी का शेयर 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपये पर था. यद‍ि उस समय क‍िसी न‍िवेशक ने एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होंगे तो उसे 88,495 यून‍िट म‍िली होंगी. आज के रेट में यह न‍िवेश 2,268,126 रुपये का हो गया है. शेयर ने चार साल में अच्‍छा र‍िटर्न द‍िया है.

एक साल में 132% चढ़ा शेयर रिलायंस पावर का शेयर प‍िछले एक साल के दौरान 132 प्रत‍िशत चढ़ गया है. कंपनी का शेयर 18 अप्रैल 2023 को 12.38 रुपये पर था. अब यह 14 मई 2024 को 25.63 रुपये पर पहुंच गया है. इसके अलावा छह महीने के दौरान शेयर ने 58 प्रत‍िशत की तेजी देखी है. कंपनी का शेयर इस दौरान 18 रुपये से चढ़कर 25 रुपये के पार ट्रेड कर रहा है. कंपनी के शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 34.35 रुपये और लो लेवल 11.06 रुपये है.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

AFG vs NZ Test: अफगानिस्तान को मिले थे 3 ऑप्शन... फिर भी ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में क्यों हो रहा टेस्ट, जानें वजह

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now