स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, पटना। UGCNET Exam 2024 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने एक बार पुन: यूजीसी नेट जून 2024 लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दिया है। अब अब इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर 19 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई थी, जिसे बढ़ा कर 15 मई की गई थी। अब दूसरी बार तिथि बढ़ा कर 19 मई की गयी है। एनटीए ने नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है। उम्मीदवार 20 मई रात्रि 11.59 बजे तक शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
वहीं, आवेदन में सुधार के लिए विंडो 21 से 23 मई तक उपलब्ध रहेगी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवदेन नहीं किया है, वे अब 19 मई तक आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in. पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।
कक्षा नौवीं और 11वीं की विशेष परीक्षा कल से
कक्षा नौवीं और 11 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए विशेष वार्षिक परीक्षा 16 मई से आयोजित होगी। दोनों कक्षा की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। कक्षा नौवीं की पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से पूर्वाह्न 11.00 बजे तक तथा दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम 4.45 बजे तक चलेगी।
वहीं, कक्षा 11 वीं की पहली पाली सुबह 10 से दोपहर एक बजे तथा दूसरी पाली दोपहर दो से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। कक्षा नौवीं की विशेष परीक्षा 22 मई तथा कक्षा 11 वीं की विशेष परीक्षा 29 मई तक चलेगी। दोनों कक्षा की दोनों पालियों में परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने व समझने के लिए 15 मिनट मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
स्पास्टिक, दृष्टिबाधित एवं वैसे दिव्यांग परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, उन्हें लेखक रखने की अनुमति दी जाएगी। ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इस परीक्षा में अनुत्तीर्ण या अनुपस्थित विद्यार्थियों को कक्षा दसवीं और 12 वीं में नामांकन कराने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
ये भी पढ़ें-IGNOU Admission 2024: इग्नू जुलाई सत्र के लिए नामांकन आरंभ, 30 जून अंतिम तिथि; ये रहा डायरेक्ट लिंक
ये भी पढ़ें-वकीलों की सेवाएं उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत नहीं आती: सुप्रीम कोर्ट
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.