GovernmentJobs after JEE Exam: देश के नामी आईआईटी संस्थानों में एडमिशन लेने के लिए छात्र जेईई एग्जाम क्लियर करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं जेईई की परीक्षा आपके लिए सरकारी नौकरी के दरवाजे भी खोलती है. अगर आपके इस एग्जाम में अच्छे अंक आएहैं तो आप अफसर बनने के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं जेईई परीक्षा सरकारी नौकरी कैसे दिलाती है.
जेईई परीक्षा पास करने के बाद अगर आप आईआईटी में एडमिशन नहीं लेना चाहते हैं तो भारतीय सेना में तकनीकी प्रेवश योजना (TES) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर इसमें आपका सेलेक्शन हो गया तो ऑफिसर पद पर नौकरी मिलना तय है. इस परीक्षा के लिए इंडियन नेवी अपनी वेबसाइट पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करती है. इस परीक्षा को पास करके ऑफिसर बनने वाले कैंडिडेट्स को सैलरी भी अच्छी मिलती है.
शैक्षिक योग्यता
इस एग्जाम को देने के लिए कैंडिडेट को 70 प्रतिशत के साथ 12वीं पास और जेईई मेन्स का एग्जाम देना जरूरी है. इन दोनों की मार्कशीट के आधार पर कैंडिडेट का सेलेक्शन किया जाता है. हालांकि, कैंडिडेट की 12वीं फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स विषयमें होनी चाहिए. बता दें कि इसमें आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को कोई भी शुल्क नहीं देना होगा.
आयु सीमा
अगर आप 20 साल के हो गए हैं को इस भर्ती अभियान में हिस्सा नहीं ले सकते हैं क्योंकि परीक्षा के लिए अधिकतम आयु 19.5 निर्धारित की गई है. 16.5 उम्र से 19.5 उम्र तक के कैंडिडेट इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. रैंक के आधार पर कैंडिडेट शॉर्टलिस्ट किए जाते हैं फिर उनका इंटरव्यू होता है. इंटरव्यू के बाद जो कैंडिडेट सेलेक्ट होते हैं उन्हें इंडियन नेवी द्वारा मेल भेजा जाता है.
इंटरव्यू क्लियर करने के बाद नेवी की तरफ से फ्री पढ़ाई
चयनित उम्मीदवारों को एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड में चार साल के बी.टेक कोर्स के लिए कैडेट के रूप में शामिल किया जाएगा. कोर्स पूरा होने पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) द्वारा बी.टेक डिग्री प्रदान की जाएगी. इंटरव्यू पास करने के बाद पुस्तकों और पठन सामग्री सहित प्रशिक्षण की पूरी लागत भारतीय नौसेना द्वारा वहन की जाएगी. कैडेट्सको उचित पोशाक और भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.