हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, इतने से कम नंबर आए तो माने जाएंगे फेल!

BSEH Class 12 Result Link: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (बीएसईएच), भिवानी आज 15 मई को 12वीं का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपने नंबर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट besh.org.in के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स

4 1 59
Read Time5 Minute, 17 Second

BSEH Class 12 Result Link: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (बीएसईएच), भिवानी आज 15 मई को 12वीं का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपने नंबर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट besh.org.in के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स और एसएमएस से भी चेक कर पाएंगे. 2023 में कक्षा 12 की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हुईं और 28 मार्च को खत्म हुईं. परीक्षाएं दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की गईं. रिजल्ट ऑनलाइन आने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया जाएगा. वेबसाइट क्रैश होने पर रिजल्ट एसएमएस और डिजिलॉकर (Haryana Board 12th Result from SMS and Digilocker) पर भी चेक किया जा सकता है.

इस साल हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में 5,59,738 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. जिसमें 10वीं में 2,96,329 और 12वीं में 2,63,409 स्टूडेंट्स शामिल हुए. पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो लड़कियों ने कुल पास प्रतिशत 90.51 प्रतिशत हासिल किया, जबकि लड़कों ने 2022 में कुल पास प्रतिशत 83.96 प्रतिशत दर्ज किया. कक्षा 12 के लिए कुल पास प्रतिशत 87.08 फीसदी था. आर्ट्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 86.61 फीसदी, साइंस का पास प्रतिशत 85.84 फीसदी और कॉमर्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 92.52 फीसदी रहा था.

HBSE Haryana Board Sarkari Result 2023: पास होने के लिए इतने नंबर जरूरी हरियाणा बोर्ड 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को सभी सब्जेक्ट में कम से कम 33 फीसदी नंबर हासिल करने जरूरी हैं. हालांकि, दो से ज्यादा सब्जेक्ट में इससे कम नंबर मिलने पर कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा. इसकी डेट रिजल्ट जारी होने के बाद घोषित की जाएगी.

2021 में, कोविड -19 के कारण बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी और सभी छात्रों ने 12 वीं कक्षा पास की थी. 2020 में 80.34 प्रतिशत और 2019 में 74.48 प्रतिशत की तुलना में पास पर्सेंटेज 100 फीसदी था.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

ध्यान-साधना और एकांत... अध्यात्म की खोज में निकले एक संन्यासी की यात्रा है हिमालय में 13 महीने

<

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now